चास, चीरा चास थाना क्षेत्र के वार्ड सात निवासी 36 वर्षीय मार्बल मिस्त्री पंकज महतो की रविवार देर रात हत्या कर दी गयी. मृतक के परिजनों के अनुसार पंकज चास शांति नगर स्थित हर्ष कर्मकार के घर में काम करने गया था, फिर नहीं लौटा. रात को हर्ष ने पंकज की पत्नी को उसका कपड़ा, मोबाइल व गाड़ी पहुंचा दिया. बताया कि पंकज अपना समान छोड़कर कहीं चला गया है.
पंकज की पत्नी को हर्ष जबरन चीरा चास थाना ले गया. आवेदन दिलाया कि उसका पति बिना बताये, कहीं चला गया है. हर्ष के घर में अपना सामान को छोड़ दिया था. उसको हर्ष हमें लाकर दे दिया है. जब पंकज रात भर घर नहीं आया, तो परिजन शांति नगर हर्ष का घर पहुंचे. देखा कि हर्ष के गाड़ी व आंगन में कई जगहों पर खून गिरा हुआ है. सबूत छुपाने के उद्देश्य से हर्ष खून को धो रहा था. अपने वाहन की डिक्की के फर्श को जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास कर रहा है. उसके बाद परिजनों ने संबंधित थाना में घटना की सूचना दी. चीरा चास थाना प्रभारी पुष्पराज कुमार दल बल के साथ शांति नगर पहुंचे मामले की छानबीन शुरू कर दी. पंकज के परिजन ने हर्ष कर्मकार व उसकी मां मीनू कर्मकार पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.भीड़ ने आरोपित पर किया हमला, समझाने पर माने
पुलिस हर्ष के घर पहुंची. पूछताछ के बाद हर्ष को थाना ले जाने के लिए उसके घर निकली, तो पुलिस के सामने आक्रोशित भीड़ ने हर्ष पर हमला कर दिया. लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. पुलिस बीच बचाव के बाद उसको थाना ले गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने घर में तोड़फोड़ की. गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थानीय लोग व पुलिस के समझाने के बाद आसपास के लोग माने.बोरागढ़ ओपी क्षेत्र के सुरेंद्र कॉलोनी ग्राउंड के पास पड़ा था शव
झरिया के बोरागढ़ ओपी क्षेत्र के सुरेंद्र कॉलोनी ग्राउंड के पास लहूलुहान हालत में सोमवार को पंकज का शव मिला. सूचना चीरा चास पुलिस को मिली. परिजन व स्थानीय लोग झरिया पहुंचे. शव की पहचान कर पुष्टि किया. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

