बोकारो, सांसद ढुलू महतो की ओर से धनबाद के बंद हवाई अड्डे को चालू करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखे पत्र को सार्वजनिक करते हुए जनता मजदूर सभा यूनियन के महासचिव साधु शरण गोप ने शुक्रवार को सेक्टर बारह में पत्रकार सम्मेलन में कहा कि पत्र में बोकारो हवाई अड्डे को बंद करना तो दूर, बोकारो हवाई अड्डा शब्द का जिक्र हीं नहीं है. वहीं, उड़ान लाइसेंस में देरी का कारण राज्य सरकार के जिम्मे के सुरक्षा प्रबंधन नहीं होना है. इसके बावजूद बोकारो जेएमएम के नेता सांसद के खिलाफ लगातार भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. भ्रामक प्रचार करने वाले 10 दिनों में सांसद से माफी मांगे अन्यथा मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. विधायक की डीजीपी व झामुमो नगर अध्यक्ष की सीएम को लिखी चिट्ठी में दर्ज सुरक्षा व्यवस्था जल्द करने की मांग ही यह साबित करने के लिए काफी है कि सांसद ने उड़ान में कोई बाधा नहीं खड़ी की है.
पुणे, मुम्बई, दिल्ली व बैंगलोर में पचास किलोमीटर में दो-दो हवाई अड्डे
श्री गोप ने कहा : विडंबना है कि बुद्धिजीवीयों के शहर में भ्रामक प्रचार करने वाले व भ्रम पैदा करने में सफल हो गये हैं कि पचास किलोमीटर के आसपास दो हवाई अड्डा हो ही नहीं सकता है. ऐसे लोग थोड़ा पढ़े. पुणे, मुम्बई, दिल्ली व बैंगलोर में पचास किलोमीटर में दो-दो हवाई अड्डे मिल जायेंगे. श्री गोप ने कहा कि मानहानि को साबित करने के लिए सांसद की चिट्ठी काफी है. बोकारो हवाई अड्डा को बंद करना, जिन्हें समझ में आया है, उसे बोकारो जैसे बुद्धिजीवी शहर में राजनीति करने का हक ही नहीं है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिव जयदीप आश, मनोज देवघरीया, रामचंद्र ठाकुर, गंगाधर गोप, सुरेश महतो, सुभाष दास, जेठू राम गोप भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है