कसमार, कसमार प्रखंड के चंडीपुर में बुधवार को भाकपा माले चंडीपुर लोकल कमेटी की बैठक राजू महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य शकुर अंसारी, कसमार अंचल कमेटी के सचिव गंगाधर महतो, उमाशंकर महाराज मुख्य रूप से मौजूद थे. शकुर अंसारी ने कहा कि कसमार अंचल की ज्वलंत समस्याओं एवं सरकार और प्रशासन में व्याप्त अनियमितता के विरुद्ध 22-24 अप्रैल में प्रस्तावित राज्य सम्मेलन (बोकारो) के बाद प्रखंड मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा.
22 अप्रैल को आहूत सम्मेलन को सफल बनाने पर दिया जोर
बैठक में सर्वसम्मति से चंडीपुर लोकल कमेटी का गठन किया गया. इसमें राजू महतो सचिव तथा मृत्युंजय महतो, उत्तम कुमार महतो, सुभाष कुमार, शंकर महतो, पंकज कुमार महतो, मेहीलाल महतो, संजय महतो, उमेश महतो, रामसेवक महतो, कैलाश महतो सदस्य बनाये गये. निर्णय लिया गया की चंडीपुर में अधिक से अधिक सदस्यता एवं राज्य सम्मेलन के अवसर पर 22 अप्रैल को होने सम्मेलन में 100 कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
सेक्टर 12 व बीएस सिटी क्षेत्र से दो लड़कियां लापता
बोकारो, शहर के सेक्टर 12 व बीएस सिटी थाना क्षेत्र से दो लड़की अपने-अपने घर से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गयी. सेक्टर 12 से 16 वर्षीय नाबालिग व बीएस सिटी थाना क्षेत्र से 18 वर्षीय युवती लापता हुई हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आपस में परिचित है व एक साथ लापता है. इस संबंध में दोनों थानों की पुलिस संयुक्त रूप से तलाश में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है