20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : क्षमा से बड़ा कोई धर्म नहीं

Bokaro News : जैन मिलन केंद्र सेक्टर-02 डी में में क्षमा याचना दिवस व विश्व मैत्री दिवस कार्यक्रम का आयोजन.

बोकारो, जैन मिलन केंद्र सेक्टर-02 डी में शनिवार को पर्युषण पर्व की पूर्णाहुति पर जैन धर्म से जुड़े लोगों ने क्षमा याचना दिवस व विश्व मैत्री दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और तेरापंथ महिला मंडल की सदस्यों ने भक्ति गीत गाकर आत्म-शुद्धि, क्षमा और सेवा का संगम किया. जैन मिलन के अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि क्षमा याचना दिवस केवल जैन धर्म के अनुयायियों के लिए नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक है. यह दिन हमें यह सिखाता है कि क्षमा से बड़ा कोई धर्म नहीं और क्षमा मांगना कमजोरी नहीं, आत्मबल का प्रतीक है. जैन मिलन के सचिव आलोक जैन ने कहा कि क्षमा मांगना केवल एक औपचारिक परंपरा नहीं, बल्कि यह आत्म-उन्नति और आत्मचिंतन की दिशा में उठाया गया साहसिक कदम है. इस अवसर पर तपस्या करने वाले तपस्वियों को श्रीफल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. संचालन सुशील बैद ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल सांधवी, सुभाष जैन, विपुल मेहता,चंदन बांठिया,अंकित जैन का विशेष योगदान रहा.

थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए 17 सितंबर को लगेगा मेगा रक्तदान शिविर

वहीं, तेरापंथ युवक परिषद की ओर से 17 सितंबर को मेगा रक्तदान शिविर का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया. संयोजक चंदन बांठिया ने कहा कि यह रक्तदान शिविर थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए समर्पित किया रहेगा. प्रकाश कोठारी ने अतिथियों, दाताओं और समाज के सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर जयचंद बांठिया, सुरेंद्र जैन, पीयूष जैन, विमल जैन, शांतिलाल लोढ़ा, डॉ महेंद्र जैन, केतन मेहता, अनिमेष जैन, अशोक बांठिया, विमल सेठ, किरण बाटविया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel