चास, नगर विकास समिति के एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार से मिला. नेतृत्व अध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना ने किया. निगम क्षेत्र के 12 ज्वलंत मुद्दे को लेकर वार्ता की. संजीव कुमार ने सभी मुद्दों की गंभीरता को देखते हुए चार जून को नगर निगम के सभी संबंधित अधिकारियों एवं नगर विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ बिंदुवार वार्ता करके समस्या के स्थायी समाधान के लिए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
इन मामलों से कराया अवगत
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि चास नगर निगम का आम चुनाव नहीं होने के कारण छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर आम जनता को भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है. मुख्य रूप से सिंगारी जोरिया, गरगा नदी सहित सभी तालाब, नाला, नाली को पूर्ण अतिक्रमणमुक्त कराते हुए उसकी सफाई सुनिश्चित करने ताकि बरसात के दिनों में जलजमाव के कारण क्षेत्र में महामारी आदि फैलने की आशंका रोकी जा सके. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( एनजीटी) के निर्देशों का पूर्ण उल्लंघन करते हुए गरगा नदी, नगर निगम क्षेत्र के सभी तालाब और सिंगारी जोरिया में सीवरेज का गंदा पानी को सीधे गिराने पर तुरंत रोक लगाने, चास नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स की वसूली के नाम पर निजी एजेंसी के एजेंट की मनमर्जी पर रोक लगाते हुए निगम के स्थाई कर्मी से उक्त कार्य को कराने, निगम क्षेत्र के उपभोक्ता को घर-घर जल एवं गैस आपूर्ति के लिए पाइपलाइन कनेक्शन करने के बावजूद अभी तक आपूर्ति शुरू नहीं हुई है. पाइपलाइन बिछाने के लिए निगम क्षेत्र की सड़क का कटाव किया गया है किंतु एजेंसी द्वारा उसकी मरम्मत नहीं कराई गई है. चास नगर निगम क्षेत्र के सभी 35 वार्ड में जर्जर बिजली पोल, तार एवं स्ट्रीट लाइट की मरम्मत विशेष अभियान चलाकर कराने की मांग सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
वार्ता में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में समिति के संरक्षक सदस्य बालकृष्ण मुरारी, डॉ सूर्यमणि कुमार, अधिवक्ता रंजीत कुमार, मलिक प्रसाद यादव, जितेंद्र प्रसाद सिंह, राम भजन सिंह, सुबोध कुमार सिंह, लालमुनी देवी, आतिश कुमार सिंह, गौरीशंकर सिंह, दिलीप सिंह, विकास अग्रवाल, साधू सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

