32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कोक फाइन कन्वेयर की बिजली आवश्यकता सुगमता से होगी पूरी

Bokaro News : बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस विभाग के 3TP-1 विद्युत सबस्टेशन का नवीनीकरण, काफी पुराना हो जाने के कारण एयर सर्किट ब्रेकर व अन्य घटक हो गये थे अप्रचलित

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस विभाग के नवीनीकृत 3TP-1 विद्युत सबस्टेशन के परिचालन की शुरुआत कार्यकारी निदेशक प्रभारी व अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा ने बुधवार को किया. नवीनीकृत सबस्टेशन को 415 वोल्ट एसी के तीन खंडों में विभाजित किया गया है. इसमें 11केवी/415वोल्ट के 03 ड्राइ टाइप ट्रांसफाॅर्मर व एसीबी शामिल हैं. यह सबस्टेशन सिंटर, कोक, लंप अयस्क के कच्चे माल के कन्वेयर की आपूर्ति और कोक फाइन कन्वेयर की बिजली आवश्यकताओं को भी पूरा करता है.

ब्लास्ट फर्नेस विभाग के लिए कच्चे माल का आने वाला मुख्य जंक्शन

3TP-1 सबस्टेशन मुख्य रूप से PSD-1 की विद्युत आवश्यकताओं को पूरा करता है, जो ब्लास्ट फर्नेस विभाग के लिए कच्चे माल का आने वाला मुख्य जंक्शन हाउस है. इसे 1972 में स्थापित किया गया था. काफी पुराना हो जाने के कारण इसके एयर सर्किट ब्रेकर व अन्य घटक अप्रचलित हो गये थे.

परियोजना विभाग की मदद से पूरा हुआ काम

बीएसएल के परियोजना विभाग की मदद से ब्लास्ट फर्नेस के मुख्य महाप्रबंधक शौविक रॉय के मार्गदर्शन व ब्लास्ट फर्नेस विभाग के विद्युत् अनुभाग के महाप्रबंधक बिनय कुमार व उपमहाप्रबंधक सरोज कुमार के नेतृत्व में इस कार्य को पूरा किया गया है. मौके पर अधिशासी निदेशक (परियोजना) अनीष सेनगुप्ता भी उपस्थित थे. वरीय अधिकारियों ने इसपर कर्मियों को बधाई दी है.

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सहभागिता उद्यान में पौधरोपण

बोकारो, बीएसएल में 16-31 मार्च तक जारी स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को कार्यकारी निदेशक प्रभारी व अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा द्वारा प्लांट मेन गेट के पास स्थित सहभागिता उद्यान में पौधरोपण किया गया. अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनीश सेनगुप्ता, बीजीएच प्रभारी डॉ बीबी करुणामय, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप महा निरीक्षक दिग्विजय कुमार सिंह की टीम के साथ मुख्य महाप्रबंधक व वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel