बोकारो, कांग्रेस नेता सह लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से नाई समाज व अति पिछड़ी जाति का 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को नयी दिल्ली में मिला. नेतृत्व ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के ओबीसी डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जय हिंद ने किया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उद्योग व व्यापार विभाग के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीके ठाकुर ने राहुल गांधी को बताया कि पूरे देश में नाई समाज की संख्या लगभग दो से ढ़ाई प्रतिशत है, लेकिन राजनीति में पूरी सहभागिता नहीं मिलने के कारण इस समाज में काफी पिछड़ापन है.
इसलिये लोकसभा व विधानसभा टिकट बंटवारे में कम से कम एक से डेढ़ प्रतिशत टिकट नाई समाज को देने की जरूरत है. जबतक राजनीतिक रूप से यह जाति सबल नहीं होगी, तबतक समाज में फैली कुरीतियों की शिकार बनता रहेगा समाज. अति पिछड़ी जाति में आने वाली सभी जातियों के सामाजिक व आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. आरक्षण की स्थिति में सुधार करने की जरूरत है. मंडल आयोग (1979-80) ने व्यापक अध्ययन करके 27 प्रतिशत आरक्षण की अनुशंसा की, जिसे 1990 में लागू किया गया.संसद में रोहिणी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने व जाति जनगणना के क्रियान्वयन की मांग उठेगी
डॉ ठाकुर ने राहुल गांधी को बताया कि मंडल आयोग द्वारा पिछड़े वर्गों को आधिकारिक मान्यता दी गयी, पर आयोग ने पिछड़े वर्ग और अति पिछड़े वर्ग को एक समान मान लिया. समय के साथ, संगठित और प्रभावशाली वर्गों ने आरक्षण का अधिकतम लाभ उठाया, जबकि कमजोर और असंगठित छोटे समुदाय हाशिये पर ही बने रहे. यह स्थिति आज भी बनी हुई है, राहुल गांधी ने कहा कि संसद में रोहिणी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और जाति जनगणना के तत्काल क्रियान्वयन की मांग उठायी जायेगी. छोटे समुदायों की आवाज बुलंद करने के लिये क्षेत्रीय दलों के साथ राजनीतिक गठबंधन स्थापित किया जायेगा. व्यापक जागरूकता के लिए सार्वजनिक सुनवाई, श्वेत पत्र व आम जनता की गवाही का प्रावधान किया जायेगा. अत्यन्त पिछड़े वर्गों की समस्याओं का समाधान संवैधानिक और नैतिक उत्तरदायित्व हैं.प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष डॉ सीके ठाकुर सहित हरियाणा से योगेंद्र योगी, सौरव कुमार, राजस्थान से महेंद्र सेन गहलोत, राजेंद्र सेन, उत्तर प्रदेश से भानू नंद, दीपक ठाकुर नंदवंशी, दिल्ली से सुनील सेन, मध्यप्रदेश से विनोद सेन, पंजाब से रमणीक सैन, मोहाली से प्रताप सिंह फिरोजपुरिया, उत्तराखंड से दीपक सेन, छत्तीसगढ़ से त्रिलोक सैन, महाराष्ट्र से सारंग जगताप, बिहार से कुणाल ठाकुर व डॉ धर्मराज, हिमाचल से दीपक सैन, जम्मू-कश्मीर से केवल कृष्ण फोतरा शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

