Bokaro News : चिन्मय विद्यालय के विद्यार्थियों ने पूर्व नौसैनिकों के साथ मनाया भारतीय नौसेना दिवस. बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो के विद्यार्थियों ने पूर्व नौसैनिकों के साथ गुरुवार को भारतीय नौसेना दिवस मनाया. कार्यक्रम में पूर्व सैनिक अजय कुमार सिंह, रजनीश कुमार, अमित कुमार, विनय कुमार, राजीव कुमार, संजीव कुमार, राजकुमार सिंह, मनोज कुमार, सरजू व राकेश मिश्रा शामिल हुए. राकेश मिश्रा सहित अन्य सैनिकों ने विद्यार्थियों को नौसेना दिवस के बारे में जागरूक किया. कहा कि कैसे एक सैनिक का जीवन हमेशा चुनौतियों और कई एडवेंचर से भरा होता है. सेना में शामिल होकर अपने देश की सुरक्षा में योगदान देना सबसे सुखद अनुभव है. भारतीय नौसेना के कुछ लड़ाकू युद्धपोत दुनिया में सबसे अव्वल है. प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि सैनिकों का जीवन सबसे अधिक प्रेरणादायक होता है. प्राचार्य ने सभी पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार, हेडमास्टर गोपाल चंद्र मुंशी सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्रा शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

