बोकारो, बोकारो को अपराधमुक्त बनाना पहला लक्ष्य है. जिले में अपराध करनेवाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. संगठित अपराध पर पैनी नजर रहेगी. अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों पर लगाम लगाना प्राथमिकता है. जिला का विकास तेजी से हो रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को और दुरूस्त किया जायेगा. यह बातें बोकारो के नये एसपी हरविंदर सिंह ने बुधवार को कैंप 2 स्थित कार्यालय में निवर्तमान एसपी मनोज स्वर्गियारी से प्रभार लेने के बाद कही.
दक्षता के साथ और बेहतर किया जायेगा
एसपी श्री सिंह ने कहा कि बोकारो पुलिस अच्छा कार्य कर रही है. दक्षता के साथ और बेहतर किया जायेगा. बीट व्यवस्था व नाइट पेट्रोलिंग को प्रभावी बनाया जायेगा. धनबाद से सटे होने के कारण बोकारो जिले की भौगोलिक स्थिति व आपराधिक गतिविधियों से भलीभांति परिचित हैं. नागरिकों के हित में बेहतर कार्य किये जायेंगे. पुलिस थानों व कार्यालयों में पहुंचने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जायेगा.
महिला अपराधों की रोकथाम के लिए उठाये जायेंगे कारगर कदम
महिला अपराधों की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठायेंगे. विशेष अभियान चलाया जायेगा. सभी तरह के अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विशेष टीम बनायी जायेगी. हर सप्ताह अपराध समीक्षा बैठक होगी. नयी तकनीक से पुलिस अधिकारियों को पूरी तरह दक्ष किया जायेगा. साइबर क्रामइ पर पैनी नजर रहेगी. अपराध से लड़ने में समाज के हर व्यक्ति का सहयोग चाहिए, ताकि समाज को अपराध मुक्त बनाया जाये. बता दें श्री सिंह 2018 बैच के आइपीएस अधिकारी है. बोकारो एसपी का पदभार लेने से पहले सरायकेला एसडीपीओ, गुमला एसपी, वायरलैस एसपी रांची के तौर पर उत्कृष्ट पुलिस सेवा दे चुके है.
ये थे मौजूद
मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, सीसीआर डीएसपी डॉ आबिद शकील समस सहित सभी थाना के इंस्पेक्टर व प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है