बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र के गोविंद मार्केट के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मृत दंपती संजीव कुमार सिंह व सोनी कुमारी की शुक्रवार को दोपहर दाह संस्कार गोडाबाली क्षेत्र में किया गया. दाह संस्कार में पूरा गांव उमड़ पड़ा था. गांव में सन्नाटा पसरा रहा. घटना से हर कोई दु:खी था. इससे पहले गुरुवार की देर रात के परिजन को मुआवजा दिलाने को लेकर सकारात्मक वार्ता हुई. मृतक के परिजन को वाहन मालिक की ओर से पांच लाख व सरकारी सहायता के रूप में दो लाख सहायता पर सहमति बनी. इसके बाद देर रात लगभग एक बजे दोनों शव को सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद द्वारा उपलब्ध कराये गये एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया. चास अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया. कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मुआवजा राशि कागजी कार्रवाई के बाद थाना के माध्यम से मृतक के आश्रित को दिया जायेगा. वार्ता में वाहन मालिक के प्रतिनिधि पुरुषोत्तम कुमार, मृतक के परिजन व पुलिस की ओर से मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, माराफारी इंस्पेक्टर आजाद खां, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

