13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ग्रीष्मावकाश अवधि में भी होगा पाठ्य पुस्तकों का वितरण : डीइओ

Bokaro News : जिला स्तरीय ऑनलाइन समीक्षा बैठक में विद्यालयों से संबंधित विषयों पर हुई चर्चा, दिये गये कई दिशा-निर्देश.

बोकारो, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय ऑनलाइन समीक्षा बैठक हुई. इसमें सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड साधन सेवियों ने भाग लिया. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आपूरित कक्षा 01 से 12 के पाठ्य पुस्तकों का ग्रीष्मावकाश अवधि में ही सभी विद्यालयों को उपलब्ध कराने संबंधी सात बिंदुओं पर समीक्षा की गयी और निर्देश दिया गया.

बच्चों के बीच एक सप्ताह के अंदर साइकिल का करें वितरण

डीइओ ने कहा कि चास प्रखंड में वर्ष 2023-24 का साइकिल वितरण करने के बाद 293 साइकिल शेष रह गये थे. जिसे वित्तीय 2024-25 में वितरित किये जाने का निर्देश दिया गया था, पर अभी भी साइकिल का वितरण नहीं किया गया व प्रखंड में रखी है. उन्होंने संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेश दिया कि शेष साइकिल का वितरण बच्चों के बीच एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित करेंगे.

विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

बोकारो, सेक्टर छह स्थित इमामुल हई खान विधि महाविद्यालय व अल-हबीब शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में शनिवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ. विद्यार्थियों ने बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कैरम, चेस, सैक रेस में भाग लिया व विजेता बने. मुख्य अतिथि संस्थान के अभिभावक प्राचार्य डॉ रइस अहमद खान ने विजेता को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो वसी अहमद ने किया. मौके पर संस्थान के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित बीएड व लॉ के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel