बोकारो, जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण व आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी अजय नाथ झा ने की. डीसी ने कहा कि बोकारो जिले को जीरो एक्सीडेंट की दिशा में लाने के लिए सभी संबंधित विभागों को गंभीरता, संवेदनशीलता व आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा. नियम तोड़ने वालों में पुलिस-प्रशासन का खौफ दिखना चाहिए, तभी अनुशासन स्थापित होगा. सड़क किनारे अवैध व अनियंत्रित पार्किंग के कारण आवागमन बाधित होता है. इससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे स्थलों को चिन्हित कर नियमित व विशेष अभियान चलायें. विशेष रूप से पेटरवार चौक, जोधाड़ीह मोड़, बालीडीह, जैनामोड़ पर लगातार निगरानी करें.
हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के विरुद्ध चलाये अभियान
डीसी ने कहा कि जोधाडीह से आइटीआइ मोड़ तक नेशनल हाइवे पर ट्रकों व टेलर की पार्किंग होती है. ट्रक चालकों व ट्रांसपोर्टरों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बार-बार अवैध पार्किंग करने वालों व नियम तोड़ने वाले चालकों व ट्रांसपोर्टरों के लाइसेंस को रद्द करें. हेलमेट नहीं पहनने व सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलायें. अधिकांश गंभीर चोटें व मृत्यु हेलमेट व सीट बेल्ट के अभाव में होती हैं. नागरिकों को नियमों के प्रति जागरूक करना जरूरी है. विद्यालयों, महाविद्यालयों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, बस स्टैंड, चौक-चौराहों व ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलायें. रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग को और सुदृढ़ करें. रेस ड्राइविंग, तेज गति से वाहन चलाने, अनावश्यक बाइक हाॅर्निंग व बेवजह रात में घूमने वाले वाहन चालकों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करें.
सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी
कहा कि हॉर्न मॉडिफाई वाहन चालकों व बिक्री करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध भी कार्रवाई करें. सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी, विभागीय कर्मी, स्वयंसेवी संस्थाएं व आम नागरिकों को मोटिवेट व सम्मानित करें. सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है. मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, डीटीओ मारुति मिंज, ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर, डीपीआरओ रवि कुमार, एडीपीआरओ अविनाश कुमार सिंह, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, नगर निगम, पथ निर्माण विभाग, एनएचएआइ सहित अन्य संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी व अधिकारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

