23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : विज्ञान व कला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा

Bokaro News : कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित रणविजय मेमोरियल संस्कार पब्लिक स्कूल में किया गया आयोजन, बोले मुख्य अतिथि कुंदन कुमार : प्रतिभा स्थान या संसाधनों की मोहताज नहीं होती.

कसमार, कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित रणविजय मेमोरियल संस्कार पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों की रचनात्मक सोच और नवाचार का जीवंत उदाहरण बनी. प्रदर्शनी में प्रेप से लेकर कक्षा 10वीं तक के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान और कला से जुड़े अनेक उपयोगी व आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर उपस्थित अतिथि और अभिभावक काफी प्रभावित नजर आये. कार्यक्रम का उद्घाटन कसमार थाना प्रभारी कुंदन कुमार व प्राचार्या विभा पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. इसके बाद अतिथियों ने सभी स्टॉलों का भ्रमण कर छात्रों से उनके मॉडलों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली और उनके प्रयासों की सराहना की. थाना प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा तैयार किये गये ये प्रोजेक्ट इस बात का प्रमाण हैं कि प्रतिभा स्थान या संसाधनों की मोहताज नहीं होती. उन्होंने कहा कि सही दिशा, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिलने पर गांव के बच्चे भी बड़े मुकाम हासिल कर सकते हैं. ऐसी शैक्षणिक गतिविधियां बच्चों में आत्मविश्वास के साथ-साथ नवाचार की सोच को भी मजबूत करती हैं. प्राचार्या ने कहा कि कक्षा के बाहर होने वाली इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करती हैं और उन्हें वैज्ञानिक, इंजीनियर व शोधकर्ता बनने की ओर प्रेरित करती हैं. वरीय शिक्षक निशाकर दे ने इसे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन बताते हुए कहा कि लंबे अंतराल के बाद इस स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित हुई है, जिसमें बच्चों ने पहली बार में ही सराहनीय कार्य किया है. प्रदर्शनी में प्रस्तुत श्रेष्ठ मॉडलों का चयन किया गया है, जिन्हें आगामी दिनों में सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में मिठू कुमारी, राजीव रंजन, सरिता कुमारी, अब्दुल शाहिद अंसारी, छोटेलाल ठाकुर, सबिता पांडेय, धनेश्वर महतो, रिया जायसवाल, शाहिदा सालेहा, उमा कुमारी, सुषमा कुमारी, मीनू कुमारी, हुसैन अंसारी, रणजीत कुमार, डिंपल शर्मा, खुशबू कुमारी, बैजनाथ साव, रमेश चंचल, प्रेमजीत जायसवाल, चंद्रमोहन महतो, सत्यरंजन रजवार, सपना, निखिल सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel