जैनामोड़, जैनामोड़ स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डॉ सुभाष चंद्र मुर्मू मुंशी ने सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी. बताया कि नियमित जांच और वैक्सीन से इस कैंसर से बचा जा सकता है. छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता और किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक बदलावों की जानकारी दी गयी.
डॉ सुभाष ने छात्राओं से कहा कि वे अपने परिवार और पड़ोस की महिलाओं को भी जागरूक करें. प्रधानाचार्या आनंद कुमार गोस्वामी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से पूरा समाज जागरूक होता है. मौके पर प्रदीप कुमार, अंशु, भूदेव पांडे, माधव चंद्र झा, उमेश सिंह, शंकर मंडल, रामेश्वर महतो, सुनील मंडल, अर्जुन, दिनेश राय, रीना, कृष्णा, तृप्ति, बम शंकर सिंह आदि मौजूद थे.93 स्कूलों में तंबाकू निषेध पर सामूहिक शपथ कार्यक्रम
बोकारो, विश्व तंबाकू निषेध दिवस के पूर्व जिला में 93 स्कूलों में तंबाकू व मादक पदार्थ के रोकथाम के लिये सामूहिक शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नेतृत्व विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों ने किया. इसमें विभिन्न स्कूलों के 13127 बच्चों ने सामूहिक शपथ ली. जिला परामर्शी मो असलम ने बताया कि नशे के रूप में उपयोग किये जाने वाले पदार्थ में तंबाकू, सिगरेट, गुटखा समाज को नष्ट करनेवाले पदार्थ है. नशा के शिकार अधिकांश बच्चे 13 से 19 वर्ष के उम्र में होते है. बच्चों ने नशे से दूर रहने को लेकर शपथ ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

