बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दूरसंचार समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिले में दूरसंचार सेवाओं की स्थिति, कनेक्टिविटी विस्तार, ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित लंबित आवेदनों व नेटवर्क समस्याओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मोबाइल टावर अधिष्ठापन को लेकर ऑनलाइन पोर्टल पर लंबित सभी आवेदनों का संबंधित बीडीओ-सीओ द्वारा निष्पादन सात दिनों के भीतर हर हाल में सुनिश्चित किया जाये. कहा कि डिजिटल सेवाओं में अनावश्यक विलंब आम जनता के लिए परेशानी का कारण बनता है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
समस्याओं की नियमित करें समीक्षा
उपायुक्त ने जिले के सभी बीडीओ व सीओ अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाओं से जुड़ी समस्याओं की नियमित समीक्षा करें. उन्होंने कहा कि आम जनता को निर्बाध इंटरनेट एवं मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी.
बीएसएनएल को शैडो एरिया चिन्हित करने का निर्देश
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि वे जिले में कनेक्टिविटी नेटवर्क का व्यापक सर्वेक्षण कर शैडो एरिया की पहचान करें. उन्होंने कहा कि शैडो एरिया चिन्हित होने से नेटवर्क विस्तार की योजना प्रभावी ढंग से बनायी जा सकेगी, जिससे दूर-दराज व ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर दूरसंचार सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.
अनुपस्थित पदाधिकारियों से मांगे स्पष्टीकरण
उपायुक्त ने बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय बैठकों में सभी संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है, ताकि योजनाओं और निर्देशों का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके. मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, सामान्य शाखा पदाधिकारी पियूष, यूआइडी डीपीएम शैलेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल अमृत टोप्पो समेत आनलाइन सभी बीडीओ/सीओ व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

