बोकारो, बोकारो के चीरा चास स्थित पांडा इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत अतिथि चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, चीरा चास थाना प्रभारी पुष्पराज कुमार, निदेशक अनिता सिंह व एनपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन अविनाश उत्कर्ष ने ध्वजारोहण कर किया. एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों को अनुशासन व समय प्रबंधन की सीख देता है. थाना प्रभारी पुष्पराज कुमार ने कहा कि खेल बच्चों के लिए सामाजिक बौद्धिक शारीरिक एवं भावनात्मक कौशल की नींव है. खेल से विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण होता है. निदेशक अनिता सिंह व चेयरमैन अविनाश उत्कर्ष ने भी अपने विचार रखें. प्राचार्या संगीता सिंह ने कहा कि खेल में सच्ची जीत भागीदारी सम्मान और खेल भावना से मिलती है. स्पर्धा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मंच है. आगत अतिथियों का स्वागत ट्रस्टी सुबोध सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर किया. विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, म्यूजिकल चेयर, बैलून रेस सहित विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया. खेल का सफल आयोजन में शिक्षक आइपी सिंह का योगदान रहा. प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को अतिथियों ने मेडल व प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर राजेश सिंह, पूजा उत्कर्ष, पांडा अस्पताल के अधीक्षक जयदेव शर्मा, डॉ किशोर प्रसाद, राहुल राय, एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के राजेश कुमार सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं, विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

