पेटरवार, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत मस्जिद चौक के पास आयोजित ओपन डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट-2026 का समापन रविवार की रात हुआ. मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद व पूर्व विधायक बबीता देवी थे. मंत्री ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता व टीम भावना का विकास करते हैं, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक है. इस दौरान मंत्री व पूर्व विधायक ने बैडमिंटन खेलकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. साथ ही टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन किया. पेटरवार बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में डिस्ट्रिक्ट चैंपियन रितेश व निधीन की जोड़ी चैंपियन बनी. फाइनल में इन्होंने अब्दुल समद व गुलाब सरवर को 21-5 व 21-16 से पराजित किया. विजेता जोड़ी को ट्रॉफी व 10 हजार रुपये, उप विजेता जोड़ी को ट्रॉफी व सात हजार रुपये तथा बेस्ट प्लेयर्स के रूप में राष्ट्रीय खिलाड़ी मयंक सिंह व दीपक कुमार को ट्रॉफी व दो हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया गया. मंत्री ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी. टूर्नामेंट को सफल बनाने में समिति के संरक्षक गुलाम शामदानी उर्फ बबलू, अध्यक्ष साजिद हुसैन, उपाध्यक्ष सरफराज अहमद व गुलाम रब्बानी, सचिव मो नसीम, वसीम अहमद, अंजर हुसैन, हसनैन रजा, प्रभाकर कुमार, कुंदन कुमार, इजहार आलम, सरफराज सिद्दीकी, खैरुल वरा सहित अन्य का योगदान रहा. मौके पर उप प्रमुख सीमा देवी, अंचल अधिकारी अशोक राम, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, पेटरवार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, संजय गुप्ता, अजित लोहानी, भोला प्रसाद सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

