बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में बुधवार को विद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘स्पर्धा–2025’ का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीएफओ (आइएफएस) संदीप शिंदे व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर (ओएफएसी) विनोद कुमार झा थे. श्री शिंदे ने कहा कि खेल से प्रतिभा, अनुशासन व टीम भावना का विकास होता है. खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के महत्वपूर्ण आधार होते हैं. चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है. बैग रेस, चम्मच-गोली संतुलन, अम्ब्रेला रेस प्रतियोगिता में प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी. 300 से अधिक बच्चों ने प्रतिभागिता निभायी. तीसरी कक्षा के प्रणव प्रकाश, अवंतिका पांडेय व पांचवीं कक्षा के प्रशांत राज व कनक शाही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित हुए. प्राचार्या डॉ मनीषा तिवारी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

