बोकारो, संत जेवियर्स स्कूल का 57 वां वार्षिक खेलकूद समारोह मंगलवार को स्कूल प्रांगण में मनाया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल मनीष एर्री (डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंग्टन कमांडेंट-1985 बैच के एक्स-जेवेरियन) व विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल अभिनव प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित कुमार सिंह व प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे ने ने संयुक्त रूप से किया. लेफ्टिनेंट श्री एर्री ने कहा कि खेलकूद न केवल बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. बल्कि कॅरियर के लिए भी सशक्त माध्यम है. हर व्यक्ति को प्रतिदिन सुबह का एक घंटे का समय खेलकूद में व्यतीत करना चाहिए. प्राचार्य ने कहा कि जिस तरह बेहतर जीवन के लिए शिक्षा जरूरी है. उसी तरह शरीर की तंदरुस्ती के लिए खेलकूद जरूरी है. हम खेल में जितना बेहतर प्रदर्शन करेंगे. जीवन में उतना ही आगे बढेगें. खेल की ऊंचाई को मापना संभव नहीं है. एक बार खेल की लत लगी, तो जीवन को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं रहेगी. विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधान में समूह नृत्य किया. जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. समग्र चैंपियनशिप में लोयोला हाउस 1530 अंकों के साथ प्रथम व जेवियर्स हाउस 1511 अंकों के साथ द्वितीय पर रहा. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कक्षा 12वीं से अनंत सागर व संचिता को विकास कंडुलना मेमोरियल चैंपियन अवार्ड प्रदान किया गया. मास ड्रिल में मिडिल स्कूल से जेवियर्स हाउस प्रथम व प्राइमरी स्कूल में लोयोला हाउस प्रथम स्थान पर रहे. मार्च पास्ट में लोयोला हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. धन्यवाद ज्ञापन शशि शेखर व अमृत लता ने किया. मौके पर दिनेश दत्ता, एएसपी मिथिलेश कुमार, किशन चंद, साजन कपूर, प्रबीर दास, रजत नाथ, प्रगति सिन्हा, मधु तलवार, रोहित तलवार, प्रदीप खेड़िया, प्रकाश कोठारी, गुरजीत पोपली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

