9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : संस्कार व भक्ति से ही समाज होता है मजबूत : डॉ लंबोदर

Bokaro News : कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित प्रहरी मेला मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय एकल श्री हरि सत्संग प्रतियोगिता में नौ कीर्तन मंडलियों ने लिया भाग.

कसमार, कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित प्रहरी मेला मैदान में सोमवार को एकल अभियान के तत्वावधान में श्री हरि सत्संग समिति की ओर से प्रखंड स्तरीय एकल श्री हरि सत्संग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि संस्कार और भक्ति से ही समाज मजबूत होता है. एकल अभियान जैसे कार्यक्रम नयी पीढ़ी को संस्कृति, अनुशासन और नैतिक मूल्यों से जोड़ने के लिए कार्य रही है. ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं. जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी ने कहा कि सत्संग और भजन-कीर्तन हमारी परंपराओं का अंग है, जिन्हें सहेजना हम सभी की जिम्मेदारी है.

सत्संग टोली ललमटिया को मिला प्रथम स्थान

प्रतियोगिता में एकल अभियान से जुड़े करमा, हरलाडीह एवं ललमटिया उपसंच क्षेत्रों की नौ कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. इसमें रानीटांड़ (मधुकरपुर), हिसीम, करमा शंकरडीह, करमा शंकरडीह (नीचे टोला), भवानी शंकर कीर्तन मंडली जामकुदर, सदगुरु सत्संग मंडली खिजरा, शिव शिष्य परिवार सुइयाडीह, सत्संग टोली ललमटिया एवं रामराज्य कुरको कीर्तन मंडली शामिल थीं. सभी मंडलियों ने भक्ति, अनुशासन और सांस्कृतिक चेतना से प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया. निर्णायक मंडली के मूल्यांकन के आधार पर सत्संग टोली ललमटिया को प्रथम, भवानी शंकर कीर्तन मंडली जामकुदर को द्वितीय व शिव शिष्य परिवार सुइयाडीह को तृतीय पुरस्कार दिया गया. ये तीनों मंडलियां अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी. अन्य प्रतिभागी मंडलियों को भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया. कीर्तन में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में भाजपा नेता तुलसीदास जायसवाल, पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल, आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र नाथ महतो, समाजसेवी पंकज कुमार जायसवाल, पूर्व पंसस उपेंद्र कुमार जायसवाल, एकल अभियान के प्रखंड अध्यक्ष रामदास महतो, सचिव अशोक कुमार महतो, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार पांडेय, संच प्रमुख सुनील कुमार महतो, श्रेष्ठ आचार्य पूनम कुमारी, सालो देवी, मुनिका देवी सहित तीस केंद्रों के आचार्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel