16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो में बनेगी स्मार्ट सिटी, बीएसएल देगा 600 एकड़ भूमि

Bokaro News : बीएसएल प्रबंधन के साथ डीसी ने की बैठक, नया मोड़ स्थित बस स्टैंड को बनाया जायेगा अत्याधुनिक.

बोकारो, स्मार्ट सिटी का सपना बोकारो वासियों के लिए जल्दी पूरा होगा. इसके लिए बीएसएल प्रबंधन के साथ मिलकर जिला प्रशासन कार्य में जुट गया है. गुरुवार को बीएसएल प्रबंधन के साथ डीसी अजय नाथ झा की अध्यक्षता में डीसी आवासीय कार्यालय में बैठक हुई.

डीसी ने बीएसएल प्रबंधन को लगभग 600 एकड़ भूमि आवंटित करने के लिए प्रस्ताव दिया. प्रबंधन ने प्रारंभिक तौर पर गरगा डैम व बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन के बीच के खाली पड़े 600 एकड़ भूमि क्षेत्र को स्मार्ट सिटी निर्माण के लिए देने के लिए सहमति जतायी. बीएसएल की ओर से सीजीएम कुंदन कुमार को एक सप्ताह के अंदर सहमति पत्र जिला प्रशासन को सौंपने के लिए निर्देशित किया. इसके बाद बीएसएल की ओर से प्राप्त प्रस्ताव को राज्य सरकार को भेजा जायेगा. स्मार्ट सिटी बन जाने से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त जहां आवासीय क्षेत्र का विकास होगा. रेलवे स्टेशन के आसपास स्मार्ट सिटी के बनने से आवागम में भी काफी सुविधा मिलेगी. नया मोड़ सरकारी बस स्टैंड व बीएसएल बस स्टैंड को विकसित करते हुए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जायेगा.

ट्रांसपोर्ट नगर का होगा विकास

ट्रांसपोर्ट नगर बसों एवं छोटी-छोटी गाड़ियों के ठहराव की दृष्टिकोण से बेहतर प्लानिंग के साथ तैयार किया जायेगा. शहर के विकास की दृष्टिकोण से इसे फ्यूचर प्लान के रूप में निर्माण किया जायेगा. मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम संजीव कुमार, डीपीआरओ रवि कुमार, बीएसएल सीजीएम कुंदन कुमार, सीओ चास रामसेवक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel