13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चीरा चास से छह साइबर ठग पकड़ाये, नकदी व कागजात बरामद

Bokaro News : प्रतिबिंब एप के सहारे साइबर ठगों तक पहुंची पुलिस, चीरा चास के वैष्णवी कॉम्प्लेक्स में छापेमारी, 13 मोबाइल, विभिन्न कंपनियों के सिम, पासबुक व 20 हजार कैश मिले.

बोकारो, प्रतिबिंब एप की मदद से चीरा चास थाना पुलिस ने सोमवार को छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने कैंप दो स्थित कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान अभियुक्तों के पास से 13 एंड्रॉयड मोबाइल, 20 हजार रुपये नकद, विभिन्न कंपनी के सिम कार्ड, आधार कार्ड, एक निजी बैंक का पासबुक, हिसाब-किताब किया हुआ पांच कॉपी जब्त किया है. आरोपितों में पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो थाना स्थित पारस नगर निवासी मिथिलेश कुमार झा (35 वर्ष), बिहार के शेखपुरा जिला स्थित चांदनी चौक निवासी रोहित आर्यन (30 वर्ष), नालंदा जिले के नूरसराय बिहारशरीफ निवासी गुड्डू कुमार (37 वर्ष), शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना स्थित निमी निवासी प्रिंस कुमार (26 वर्ष), सीतामढ़ी थाना स्थित रघुनाथपुर भिलकी निवासी विकास रविदास (31 वर्ष), नवादा जिले के रजौली थाना स्थित मायाडीह निवासी टिंकू कुमार (24 वर्ष) शामिल हैं. प्रिंस कुमार पर शेखपुरा थाना व मलाइपुर थाना में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. चीरा चास थाना में सोमवार को आइटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में कांड संख्या 03/26 दर्ज किया गया है. पूछताछ के बाद सभी युवकों को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि पुलिस को मोबाइल नंबर-7307161252 ठगी में एक्टिव होने की जानकारी मिली. चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह व डीएसपी रूपेंद्र कुमार राणा के नेतृत्व में चीरा चास थाना पुलिस ने रविवार की देर रात वैष्णवी कॉम्प्लेक्स के डी ब्लॉक स्थित फोर्थ फ्लोर के एक फ्लैट में छापेमारी की. इस दौरान रंगेहाथ छह साइबर ठग पकड़े गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel