कसमार, कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर पंचायत के कुरको गांव में बुधवार को तेनुघाट कोर्ट के आदेश पर साढ़े छह एकड़ भूमि पर डुगडुगी बजाकर रैयतों को दखल कब्जा दिलाया गया. सिविल कोर्ट के जूनियर डिवीजन के जज के आदेश पर दंडाधिकारी की उपस्थिति में जमीन पर दखल-दिहानी दिलवाई गयी. बताया गया कि जमीन का मामला 18 वर्षों से तेनुघाट कोर्ट में लंबित था. इस मामले में रांगामांटी निवासी सुखदेव ठाकुर, अशोक ठाकुर, दिलीप ठाकुर, अनादी ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, प्रणव चटर्जी सहित अन्य रैयतों ने जमीन की दखल पर कोर्ट में मुकदमा दायर किया था. कोर्ट ने दूसरे पक्ष के रैयतों द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने की बात कही गयी. मुकदमे की सुनवाई के बाद सिविल जज ने सुखदेव ठाकुर, अशोक ठाकुर, अनादी ठाकुर, दिलीप ठाकुर सहित अन्य रैयतों की जमीन के कागजात व अन्य संबंधित दस्तावेज के आधार पर दखल दिहानी करने के लिए दंडाधिकारी बहाल कर बुधवार को दखल दिहानी की गयी. इस दौरान सिविल कोर्ट के नाजिर राम बाबू गुप्ता, अधिवक्ता अर्जुन सिंह की देखरेख में अशोक ठाकुर, दिलीप ठाकुर सहित अन्य वंशजों के विभिन्न जगहों पर साढ़े छह एकड़ भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों से मुक्त कराकर कब्जा दिलाया गया. बताया गया कि दखल कब्जा के पूर्व सभी विपक्षी को नोटिस देकर सूचित कर दिया गया था. साथ ही कोर्ट से नोटिस भी भेजा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

