चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड के सिमुलिया पंचायत अंतर्गत गुंडरी गांव में भव्य कलश यात्रा के साथ शनिवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुआ. गांव की 108 कुंवारी कन्याएं तालाब से कलश में जल भर स्थल पहुंची. यात्रा के दौरान भक्ति गीतों और जयघोषों से वातावरण गुंजायमान हो उठा. जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हुआ.
तालाब में पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ किया गया. कथास्थल पर पंडित जयप्रकाश पांडेय ने मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना कर कार्यक्रम की शुरुआत की. रविवार से प्रतिदिन शाम को वृंदावनधाम से आये कथा वाचक जनमेजय कृष्ण शास्त्री द्वारा कथा प्रस्तुत किया गया. वहीं कथा में व्रती स्वप्न पांडेय व पवन पांडेय द्वारा पूजा पाठ किया गया. मौके पर संपूर्ण पांडेय, सूबेदार चौधरी, मिथिलेश चौधरी, अजय चौधरी, युधिष्ठिर माहथा, राजीव चौधरी, सागर कुमार चौधरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.श्री श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति नवयुवक सह दुकानदार संघ की बैठक
बोकारो, श्री श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति नवयुवक सह दुकानदार संघ सेक्टर नौ पटेल चौक की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्ष जयंत दत्ता ने कहा कि छठ के अवसर पर पटेल चौक में पिछले 40 वर्षों से रोड की साफ-सफाई, लाइट व अन्य व्यवस्था की जाती है. इस वर्ष भी छठ पर फल, दूध, अगरबत्ती, पान पत्ता का वितरण किया जायेगा. रात्रि 12:00 बजे से माता का जागरण का आयोजन होगा. मौके पर आजाद चौधरी, इरशाद खान, रवि शंकर, सुरेश पंडित, कुलदीप महतो, नरेश महतो, सतीश गुप्ता, गौरांग पातर, योगेंद्र चौधरी, नंदु शर्मा, सुजीत, सुमीत, अशोक महली, राजा, राजु पांडे, मुकेश चौरसिया, विजय महतो, रवि, ब्रजदुबे, शिबु, गौरी शंकर आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

