कसमार, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बिंदेश्वरी दुबे के नाती कसमार निवासी शिवाशीष चौबे उर्फ चिगु चौबे (58 वर्ष) नहीं रहे. रविवार की देर रात को बोकारो के सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित आवास पर हृदयगति रुक जाने से उनका निधन हो गया. वर्तमान में वह बोकारो में रह रहे थे. मंगलवार को कसमार के खांजो नदी स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.
स्वर्गीय चौबे कांग्रेस के सक्रिय नेता थे. हालांकि पार्टी में बड़ी सांगठनिक जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय नेताओं के साथ मजबूत पहचान रखते थे. 1996 में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से इंटक के तिवारी गुट के समर्थन से चुनाव भी लड़ा था. लंबे समय तक ट्रेड यूनियन में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी. वह अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए हैं.मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे ने अपनी बेटी का रिश्ता कसमार में इस परिवार से जोड़ा था. इसके चलते इस परिवार की अपनी एक अलग पहचान व प्रतिष्ठा रही है. चिगु चौबे पूर्व मुख्यमंत्री के नाती होने के नाते बिहार, झारखंड समेत देश के कई प्रमुख राज्यों व राजधानी दिल्ली में भी मजदूर यूनियन में काफी पकड़ रखते थे.
इन्होंने जताया शोक
शिवाशीष चौबे के निधन की खबर से बोकारो जिले समेत कसमार प्रखंड में शोक की लहर है. पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, भाजपा नेता संजय चौबे, पूर्व पंसस कपिल कुमार चौबे, समाजसेवी मुरारी कृष्ण चौबे, शशिभूषण ओझा मुकुल, अविनाश चौबे, अखिल कुमार चौबे, राकेश चौबे, रितेश चौबे, राजेश चौबे, रतन कुमार चौबे, सुनील चौबे, नितेश चौबे आदि ने शोक व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है