बोकारो, जिले में राज्य संचालित सर्वजन पेंशन योजनाओं के अंतर्गत माह दिसंबर 2025 की पेंशन राशि का भुगतान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. इस संबंध में सहायक निदेशक- सामाजिक सुरक्षा पीयूष ने शनिवार को जानकारी दी. सहायक निदेशक ने बताया कि 2,02,543 लाभुक को विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में कर दिया गया है. मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना (50 वर्ष से अधिक आयु) के अंतर्गत 152933, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के अंतर्गत 151, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत 29509, मुख्यमंत्री राज्य एचआइवी-एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना के तहत 545, स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबर प्रोत्साहन योजना के तहत 19,402 व मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर / तृतीया लिंग पेंशन योजना के अंतर्गत 03 लाभुक को पेंशन राशि प्रदान की गयी. सहायक निदेशक ने बताया कि यह सुनिश्चित किया गया कि सभी पात्र लाभुकों को समय पर लाभ प्राप्त हो. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का उद्देश्य जरूरतमंद, वृद्ध, महिला, दिव्यांग एवं वंचित वर्गों को आर्थिक संबल प्रदान करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

