10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी, दैनिक जीवन शैली में अपनाएं : अमरेंदु प्रकाश

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट में मनाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस, अधिकारी व कर्मियों को दिलाई गयी सुरक्षा की शपथ

बोकारो, राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2025 के उपलक्ष्य में मंगलवार को बीएसएल के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र के मेन ऑडिटोरियम में समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश के वीडियो मैसेज के साथ हुई. जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम ‘सुरक्षा और कल्याण-विकसित भारत के लिए अनिवार्य’ विषय पर कहा कि सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और हमें अपने दैनिक जीवन शैली में इसे अपनाना चाहिए.

मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी सहित अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन ) सीआर मिश्रा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी व प्रभारी बोकारो जनरल हॉस्पिटल डॉक्टर बीबी करुणामय, कार्यकारी मुख्य महा प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) आनंद रौतेला, मुख्य महाप्रबंधक विभागाध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ अधिकारी-कर्मी उपस्थित थे.

सुरक्षा संस्कृति परिवर्तन के मुहिम को सफल बनाना जरूरी : बीके तिवारी

निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी को सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलायी. श्री तिवारी ने कहा कि सुरक्षा को अपने जीवन शैली में आत्मसात कर ही सही मायनों में सुरक्षा संस्कृति परिवर्तन के मुहिम को सफल बनाया जा सकता है. इससे पहले सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियंत्रण) मनोज कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया. सुरक्षा दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला. मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) पी चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (पॉवर) अनिंदा दास ने अपने विभागों में सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए पहलों पर अपने अनुभव साझा किए.

विजेता व उप विजेता टीम को मिली ट्रॉफी

मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने सुरक्षा और गृह व्यवस्था तथा परिक्षेत्रीय रखरखाव के लिए विजेताओं और उप विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की. सुरक्षा एवं गृह सज्जा के लिए समूह-1 में सिंटर प्लांट विजेता व सीओ एवं सीसी उप विजेता, समूह-2 में टीबीएस विजेता व एसएमएस-न्यू उप विजेता, समूह-3 में सीआरएम-III विजेता, समूह-4 में शॉप्स & फाउंड्रीज विजेता व यातायात विभाग उप विजेता, समूह-5 में सीईडी विजेता व आरजीबीएस उप विजेता, समूह-6 में सेंट्रल इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस विजेता तथा सेंट्रल मैकेनिकल मेंटेनेंस उप विजेता घोषित किए गए. परिक्षेत्रीय रखरखाव के लिए समूह-1 में ब्लास्ट फर्नेस विभाग विजेता व आरएम एच पी उप विजेता, समूह-2 में एस एम एस -II & सीसीएस विजेता एवं आरएमपी उप विजेता, समूह-3 में हॉट स्ट्रिप मिल विजेता , समूह-4 में इएमडी विजेता व डीएनडब्लू विभाग उप विजेता, समूह-5 में पीजीपी विजेता तथा आरजीबीएस उप विजेता व समूह-6 में एमआरडी विभाग विजेता रहे.

कर्मियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान संयंत्र के विभिन्न विभागों के सुरक्षा के प्रति समर्पित कर्मियों को भी सम्मानित किया गया. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, इएलएंड टीसी, एचआर (एल एंड डी) तथा जन सम्पर्क विभाग को भी सुरक्षा दिवस कार्यक्रम पर उनके योगदान के लिए सम्मानित गया. पुरस्कारों की उद्घोषणा वरीय प्रबंधक (सुरक्षा अभियंत्रण) पीके सिंह व शांति भारत ने किया. महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) विकास गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel