बोकारो, झारखंड राज्य संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा (जेपीएससी) से चयनित नव नियुक्त पदाधिकारी संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण के क्रम में बोकारो पहुंचे. बोकारो जिला परिभ्रमण के दौरान शनिवार को समाहरणालय सभागार में इंटरेक्शन कार्यक्रम हुआ. उपायुक्त अजय नाथ झा ने पदाधिकारियों से संवाद करते हुए प्रशासनिक सेवा के मूल्य, कर्तव्य व दायित्व के बारे में बताया. उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी होने के नाते अधिकार मिलना स्वाभाविक है, लेकिन पद का वास्तविक अर्थ जिम्मेदारी व सेवा से जुड़ा होता है. उड़ान कितनी भी ऊंची हो, जमीन पांव पर रहना चाहिए. सफलता व पद के साथ विनम्रता व संवेदनशीलता बनाए रखना जरूरी है. आम जनता के विश्वास पर खरा उतरना ही अधिकारी की बड़ी पहचान होती है.
आचरण, अनुशासन व समयबद्धता को बनायें मूल मंत्र
उपायुक्त ने कहा कि सफल व प्रभावी प्रशासनिक अधिकारी के लिए आचरण, अनुशासन व समयबद्धता आवश्यक गुण है. नियम, कानून व संविधान का उद्देश्य आम नागरिकों के अधिकार व हितों की रक्षा करना है. इसलिए सभी पदाधिकारियों को संवैधानिक मूल्य व कानूनी प्रावधान के अनुरूप कार्य करना चाहिए.
प्रशिक्षण अवधि सीखने का अच्छा अवसर
उपायुक्त ने प्रशिक्षण अवधि के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह समय सीखने व स्वयं को निखारने का सबसे अच्छा अवसर होता है. प्रशिक्षण के दौरान दी जा रही प्रत्येक जानकारी को ध्यानपूर्वक सुनें, समझें व आत्मसात करें. जो जितनी गहराई से बातों को सुनेगा, समझेगा व सीखेगा, उसका प्रशासनिक प्रदर्शन उतना ही बेहतर होगा.
नव नियुक्त पदाधिकारियों ने किया संवाद
इंटरेक्शन कार्यक्रम के दौरान नव नियुक्त पदाधिकारियों ने उपायुक्त व अन्य वरीय पदाधिकारी के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण, फील्ड अनुभव, प्रशासनिक चुनौती व जनसेवा से जुड़े विभिन्न विषय पर प्रश्न किया. मार्गदर्शन प्राप्त किया. बताते चलें कि जेपीएससी परीक्षा से चयनित पदाधिकारियों के संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण के दौरान बोकारो जिला परिभ्रमण के तहत दो टीम ने जिला का दौरा किया. 39 पदाधिकारियों की एक टीम ने बेरमो अनुमंडल अंतर्गत सीसीएल के कोल माइंस-टीटीपीएस ललपनिया का भ्रमण किया. वहीं, 38 पदाधिकारियों की एक टीम ने जिला मुख्यालय स्थित बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) प्लांट एवं चंदनकियारी स्थित इलेक्ट्रोस्टिल-वेदांता स्टील प्लांट का भ्रमण किया.
कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारी रहे उपस्थित
डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी बम बैजु, सिटी डीएसपी आलोक रंजन समेत कार्यपालक दंडाधिकारी सत्यबाला सिन्हा, जया कुमारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

