16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : डॉ रत्नप्पा के आदर्शों को आत्मसात करने का लिया संकल्प

Bokaro News : कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित प्रजापति टोला में मंगलवार को झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ की ओर से स्वतंत्रता सेनानी, संविधान निर्माता व समाजसेवी डॉ रत्नप्पा कुम्हार प्रजापति की पुण्यतिथि मनायी गयी.

कसमार, कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित प्रजापति टोला में मंगलवार को झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ की ओर से स्वतंत्रता सेनानी, संविधान निर्माता व समाजसेवी डॉ रत्नप्पा कुम्हार प्रजापति की पुण्यतिथि मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने डॉ रत्नप्पा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया. झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ एवं ग्राम समिति मंजूरा के प्रकाश कुमार महतो ने कहा कि डॉ रत्नप्पा कुम्हार का जीवन देशभक्ति, सामाजिक न्याय और सेवा का प्रेरक उदाहरण है. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भागीदारी निभायी. कई बार जेल गये और भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान वर्षों तक भूमिगत रहकर संघर्ष किया. आजादी के बाद वे संविधान सभा के सदस्य बने और बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के साथ भारतीय संविधान के अंतिम मसौदे पर हस्ताक्षर करने का गौरव प्राप्त किया. उन्होंने सांसद, विधायक, मंत्री और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष जैसे दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज और राष्ट्र के लिए उल्लेखनीय कार्य किया. उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने 1985 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया. श्री महतो ने कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर समाज प्रगति की नयी दिशा दी जा सकती है. कार्यक्रम में प्रकाश कुमार प्रजापति, बासुदेव, चंदन कुमार, परमानंद कुमार, संजय कुमार, राहुल कुमार, राजू कुमार, विनोद कुमार, जीतूलाल, राजेश कुमार, विष्णु चरण, रवि, बैजनाथ, गोपाल, सुभाष, अजित, कुलदीप, सुलोचना देवी, सावित्री देवी, यशोदा देवी, कल्पना देवी, शकुंतला देवी, फूलू देवी, तुलया देवी, राधा कुमारी, पूजा कुमारी, रिया कुमारी, दिलीप प्रजापति सहित समाज के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel