चास. बकरीद को लेकर सोमवार को चास थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने की. सदस्यों ने शांति से त्योहार मनाने का निर्णय लिया. थाना प्रभारी ने कहा कि विधि व्यवस्था किसी हाल में बिगड़ने नहीं दी जायेगी. पुलिस आमजनों के साथ है. कोई भी समस्या हो उसकी जानकारी सीधे जानकारी थाना को दे. कोई भी घटना हो उसकी सूचना पहले पुलिस को दे तुरंत वीडियो वायरल ना करे, इससे माहौल बिगड़ता है. इस दौरान लोगों ने साफ सफाई, पानी और बिजली समस्या का मुद्दा उठाया. निगम के पदाधिकारी को पूर्व पार्षदों ने विभिन्न क्षेत्र में फैले कचरे के जगहों को नाम गिनाया व त्योहार के पूर्व सफाई करने का आग्रह किया. मौके पर निगम के नगर प्रबंधक मेघनाद चौधरी, सांसद प्रतिनिधि मुकेश राय, विक्रम महतो, अमर स्वर्णकार, डॉक्टर रतन केजरीवाल, गोपाल मुरारका, रंजीत बरनवाल, टी ए खान, जमील अख्तर, मो एहसान, सुशील झा, मनोज कुमार, मो इमरान, रियाज परिंदा, रीतू रानी सिंह, गोपाल साह, बंकू बिहारी सिंह, प्रमोद तापड़िया, दुलाल हलदार, कौशल राय, वीरू, बैद्यनाथ सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है