9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कार्यस्थल पर व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का नियमित करें उपयोग : इडी

Bokaro News : बीएसएल के परियोजना डिवीजन ने कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ ‘सुरक्षा मंथन’ कार्यक्रम का किया आयोजन, बेहतर हाउसकीपिंग, संभावित खतरों की पहचान, जोखिम मूल्यांकन की तकनीकों को समझने की अपील.

बोकारो, बीएसएल के परियोजना डिवीजन की ओर कॉन्फ्रेंस हॉल में कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ गुरुवार को ‘सुरक्षा मंथन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनीश सेनगुप्ता ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत सुरक्षा प्रतिज्ञा के साथ की गयी. इस दौरान सुरक्षा के विभिन्न मानकों पर विस्तृत चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि श्री सेनगुप्ता ने प्रत्येक कर्मचारी से कार्यस्थल पर व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) के नियमित व सही उपयोग को सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) एनिमा कुशवाहा ने कॉन्ट्रैक्टर्स व सब कॉन्ट्रैक्टर्स से संविदा कर्मियों को उचित सुरक्षा उपकरणों (पीपीइ) को उपलब्ध कराने की अपील की. मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) पीएच शर्मा ने बेहतर हाउसकीपिंग, संभावित खतरों की पहचान, जोखिम मूल्यांकन की तकनीकों को समझने की अपील की.

व्यवस्थित व सुरक्षित दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल

कार्य के दौरान व्यवस्थित व सुरक्षित दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया. मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) एच टोप्पो ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कॉन्ट्रैक्टर्स व सब कॉन्ट्रैक्टर्स के माध्यम से संविदा कर्मियों को सतर्क रहने, सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने और प्रत्येक गतिविधि को सावधानीपूर्वक करने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (परियोजना) राजेश शर्मा द्वारा किया गया. मौके पर परियोजना डिवीजन के कॉन्ट्रैक्टर्स, सब कॉन्ट्रैक्टर्स, मुख्य महाप्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारी व परियोजना-सुरक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel