बोकारो, जनता दरबार व विभिन्न स्रोत से भूमिहीन विद्यार्थियों द्वारा जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आ रही समस्याओं को देखते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने सभी अंचल अधिकारियों को 26 से 31 मई तक अंचल कार्यालयों में विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है.
डीसी ने भूमिहीन निवासी व अहर्ता प्राप्त निवासी को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए आवेदन प्राप्त करने को कहा है. उन्होंने अभियान को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा, साथ ही कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राज्यभाषा विभाग, झारखंड से निर्गत निदेश के आलोक में विशेष शिविर में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करने को कहा है. डीसी विजया जाधव ने शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों को रजिस्टर में सूचीबद्ध करते हुए दैनिक प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. भूमि सुधार उपसमाहर्ता, (डीसीएलआर) चास व बेरमो (तेनुघाट) वरीय प्रभार के रूप में विशेष शिविर का पर्यवेक्षण करेंगे.बीडीओ ने किया तांतरी उत्तरी पंचायत में विकास योजनाओं का निरीक्षण
जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड के तांतरी उत्तरी पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विकास योजनाओं का शनिवार को बीडीओ सीमा कुमारी ने निरीक्षण किया. मनरेगा योजना से चल रहे कुआं निर्माण, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास समेत विभिन्न गांवों का दौरा कर बिरसा हरित ग्राम योजना स्थल चयन को लेकर जायजा लिया. बीडीओ ने बीपीओ को प्राक्कलन के अनुरूप व समय सीमा के साथ काम पूरा करवाने का निर्देश दिया. साथ ही बीडीओ ने तांतरी पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया. कार्य में गुणवत्ता लाने को कहा गया. साथ ही गांव में आवास योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मुखिया गिरेंद्र मिश्रा, पंसस माधुरी देवी, उपमुखिया नमित कुमार मिश्रा, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व बीपीओ के अलावा महानंद मल्लाह, आरती देवी, घनश्याम सिंह, विनोद महली, विश्वनाथ मुर्मू, जीतराम मांझी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

