बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के टाउन सर्विसेज, प्रोजेक्ट्स व मानव संसाधन (एचआर) विभागों में ISO 9001:2015 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली (क्यूएमएस) के अंतर्गत द्वितीय सर्विलांस ऑडिट का सफल आयोजन दिसंबर के दौरान किया गया. यह ऑडिट मैसर्स टीयूवी के बाह्य ऑडिटरों द्वारा किया गया, जिसके माध्यम से गुणवत्ता, प्रणालीगत उत्कृष्टता व सतत सुधार के प्रति बीएसएल की प्रतिबद्धता का पुनः प्रमाणन हुआ. ऑडिट के तहत टाउन सर्विसेज विभाग का सर्विलांस ऑडिट मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार की अध्यक्षता में 11 से 12 दिसंबर तक टीयूवी ऑडिटर पीके पात्रा ने किया.
इसी क्रम में प्रोजेक्ट्स डिवीजन का सर्विलांस ऑडिट अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनीष सेनगुप्ता की अध्यक्षता में 15 से 16 दिसंबर और मानव संसाधन (एचआर) विभाग का सर्विलांस ऑडिट मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरण की अध्यक्षता में 16 से 17 दिसंबर के दौरान टीयूवी ऑडिटर पीके सामंतराय द्वारा किया गया. संबंधित विभागों में आयोजित उद्घाटन व समापन बैठकों में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही, जहां ऑडिट प्रक्रिया, प्रमुख निष्कर्षों व सुधार के अवसरों (ओएफआइ) पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया.अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुपालन व सतत सुधार की दिशा में प्रतिबद्धता
टीयूवी ऑडिटरों द्वारा तीनों विभागों में ISO 9001:2015 क्यूएमएस प्रमाणन की निरंतरता की अनुशंसा की गयी, जो बीएसएल की सुदृढ़ प्रक्रियाओं, प्रभावी कार्यप्रणाली व गुणवत्ता-केंद्रित कार्य संस्कृति को परिलक्षित करता है. तीनों सर्विलांस ऑडिटों का सफल संचालन संबंधित विभागों के सक्रिय सहयोग से संभव हो सका. संपूर्ण ऑडिट प्रक्रिया का समन्वय महाप्रबंधक (बीइ) अनुपमा तिवारी के मार्गदर्शन में वरीय प्रबंधक (बीइ) देवयानी चक्रवर्ती व सागरिका साहू द्वारा किया गया. यह उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुपालन व सतत सुधार की दिशा में बीएसएल की प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त बनाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

