जैनामोड़, जरीडीह के कल्याणपुर में सोमवार को ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उद्घाटन आयोजनकर्ता सुरेंद्र मुर्मू ने किया. टूर्नामेंट में 12 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच आरसीबी तिलैयाटांड़ और मुंडुडीह के बीच खेला गया. आरसीबी तिलैयाटांड़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में 53 रन बनायें. जवाब में मुंडुडीह की टीम मात्र 17 रन पर ही सिमटकर गयी. इससे पहले 12 टीमों के बीच मैच खेले गये. विजेता व उपविजेता टीम को आयोजन समिति द्वारा ट्राॅफी तथा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया मौके पर अजीत मुर्मू, जय टुडू, लखन सोरेन, जुगनू मुर्मू, उत्तम मुर्मू, मुक्तेश्वर मुर्मू, महादेव बेसरा, सुनील हेंब्रम आदि मौजूद थे.
रामरुद्र विद्यालय के मेगा स्पोर्ट्स समर कोचिंग कैंप में दिखा बच्चों का उत्साह
बोकारो, जिला रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, चास में चल रहे मेगा स्पोर्ट्स समर कोचिंग कैंप के चौथे दिन सोमवार को भी बच्चों में उत्साह दिखा. प्रधानाचार्य डॉ संतोष कुमार ने कहा कि फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, बॉक्सिंग और हॉकी जैसे खेलों में तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए अनुभवी कोच प्रतिदिन बच्चों को नयी-नयी विधियां सिखा रहे हैं. रोज सुबह निर्धारित समय पर खिलाड़ियों की उपस्थिति, उनकी ऊर्जा और अनुशासन यह दर्शा रहा है कि बच्चों में खेल के प्रति रुचि के साथ-साथ जिम्मेदारी की भावना भी विकसित हो रही है. उप प्रधानाचार्य हरे कृष्ण बागभट्ट ने बताया कि बॉक्सिंग और हॉकी में बच्चों ने अनुकरणीय प्रदर्शन किया. कैंप में शिविर पर्यवेक्षक डॉ रवि भूषण सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है