जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड के गांगजोरी पंचायत के पदनाटांड़ गांव में बुधवार को शहीद रतन तुरी का 40 वां शहादत दिवस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इस दौरान मुख्य अतिथि पेयजल स्वच्छता व उत्पाद निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि रतन तुरी ने महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन किया था.आदिवासी व दलिताें को बंधक बनाकर रख दिया गया था. स्व तुरी ने महाजनी प्रथा के विरोध लगातार कई वर्षों तक आंदोलन करके मुक्त कराया. जिस कारण महाजनी प्रथा के लोगों ने एक षड्यंत्र के तहत उनकी हत्या कर दी. विशिष्ट अतिथि झामुमो के जिला अध्यक्ष रतनलाल मांझी ने कहा कि राज्य सरकार यहां के लोगों को सुरक्षित रखते हुए एक ऐसे राज्य के निर्माण के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है, जहां विकास में सभी वर्गों की भागीदारी हो तथा अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंच सके. मंत्री द्वारा शहीद की पत्नी समेत अन्य गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू किया गया. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, प्रमुख देवनारायण भगत, उप प्रमुख सिथौनी मुर्मू, युवा जिला अमित सोरेन, मनोहर मुर्मू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज मरांडी, जिला उपाध्यक्ष मोहन मुर्मू, पंकज जयसवाल, अजय किस्कू, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष आजाद अंसारी, बेरमो विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा, निजी सचिव बिनोद महतो, सोमर मुंडा, जयनारायण महतो,शंकर मरांडी, संतोष महतो, आकाश टुडू, रामविलास प्रजापति, अतुल रजवार, सनत मिश्रा, अखबर अंसारी, मुरलीधर साव, अजीत मुर्मू, कन्हैया कुमार, गुरु दयाल किस्कू, सोहराय हांसदा, बिल्लू शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

