17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पर्यावरण की रक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी : मुख्य महाप्रबंधक

Bokaro News : सेक्टर चार एफ सूर्य मंदिर सरोवर से विश्व पर्यावरण दिवस अभियान की शुरुआत, बीएसएल के पर्यावरण संरक्षण व सस्टेनेबिलिटी विभाग, नगर प्रशासन के जनस्वास्थ्य अनुभाग व झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में पहल.

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांंट की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण को हराओ’ के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रमों की शृंखला की शुरुआत शनिवार को सेक्टर चार स्थित सूर्य मंदिर सरोवर की सफाई व पुनर्जीवन कार्य के साथ किया गया. अभियान में शामिल नगर प्रशासन के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार ने नागरिकों से अपील की कि वे जल स्रोतों में किसी भी प्रकार का प्लास्टिक या कचरा न फेंकें, क्योंकि इससे न केवल जल की गुणवत्ता प्रभावित होती है, बल्कि यह जलीय जीव-जंतुओं के लिए भी घातक सिद्ध होता है. कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. विश्व पर्यावरण दिवस पर एक सप्ताह तक विविध गतिविधियां आयोजित होगी. यह पहल बीएसएल के पर्यावरण संरक्षण व सस्टेनेबिलिटी विभाग, नगर प्रशासन के जनस्वास्थ्य अनुभाग व झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई.

पर्यावरण संरक्षण विभाग के मुख्य महाप्रबंधक डीके सक्सेना व उप महाप्रबंधक नितेश रंजन ने नागरिकों से प्रकृति के अनुकूल जीवनशैली अपनाने का आह्वान करते हुए पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय और जिम्मेदार भागीदारी की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया. कहा कि बीएसएल केवल स्टील उत्पादन में ही अग्रणी नहीं है. पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी गंभीरता कर रहा है.

जलाशयों की नियमित सफाई अत्यंत आवश्यक है

जनस्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक अविनाश कुमार ने कहा कि जलाशयों की नियमित सफाई अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि स्वच्छ जल स्रोत सीधे तौर पर जनस्वास्थ्य से जुड़े होते हैं. बताया : बीएसएल इस दिशा में निरंतर संकल्पबद्ध प्रयास कर रहा है. यह सप्ताहव्यापी आयोजन पांच जून को समापन समारोह के साथ संपन्न होगा. इसमें पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले को सम्मानित किया जायेगा.

तालाब के किनारों से प्लास्टिक कचरे व अन्य ठोस अपशिष्टों को हटाया गया

अभियान के तहत तालाब के किनारों से प्लास्टिक कचरे व अन्य ठोस अपशिष्टों को हटाया गया. पूरे क्षेत्र की सफाई की गयी. इसका उद्देश्य जलाशयों की जलधारण क्षमता को बढ़ाना, भूजल पुनर्भरण को प्रोत्साहित करना व जलीय जीवन के संरक्षण को सुनिश्चित करना है. अभियान में दर्जनों मजदूराें के साथ-साथ बीएसएल के वरीय अधिकारियों ने भाग लिया. शहरवासियों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel