बोकारो, सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेवानिवृत्त इस्पातकर्मी के बंद आवास (सेक्टर 12ए/1241) से चोरों ने मंगलवार की रात लगभग 15 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. बुधवार की सुबह गृह स्वामी ज्ञान शंकर रजक को पड़ोसियों ने फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद श्री रजक जमशेदपुर से बोकारो पहुंचे. चोरी गये सामानों की जानकारी ली. पता चला कि आवास से लगभग 15 लाख के सोने-चांदी के जेवरात सहित आठ हजार रुपये नकद गायब है. इसके अलावे चोरी गये अन्य सामानों की आकलन आवासधारी ले रहे हैं. गृह स्वामी ने सेक्टर 12 थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
एक दिसंबर को पुत्री के ससुराल में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था परिवार
श्री रजक ने पुलिस बताया कि एक दिसंबर को जमशेदपुर अपनी पुत्री के ससुराल में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. आवास की चाबी पड़ोसी को दे गये थे. पड़ोसी के पुत्र के बीमार होने के कारण आवास में कोई सो नहीं पाया. पड़ोसियों के माध्यम से बुधवार की सुबह पता चला कि मेरे बंद आवास में चोरी हो गयी है. बोकारो आकर जांच की, तो प्रारंभिक छानबीन में चोरी गये सामानों में सोने का 50 ग्राम का सीताहार, सोने का तीन कान का सेट, सोने का एक झुमका सेट, सोने का 10 ग्राम का चैन, सोने का मंगलसूत्र, सोने की तीन अंगूठी, सोने का आठ ग्राम का सिक्का, सोने का ब्रासलेट, सोने का छह नोजपीन, चांदी का आठ सिक्का, चांदी का प्लेट और चम्मच, चांदी का ग्लास, चांदी का कटोरा, चांदी का मछली, चांदी का कसैली, आठ हजार नकद शामिल है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मुआयना किया. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच शुरू कर की. इस संबंध में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि सेक्टर 12 में चोरी की घटना हुई है. आवास के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से संदिग्ध की तलाश की जा रही है. जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

