24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : अभियान चलाकर चास की समस्याओं का हो समाधान

Bokaro News : नगर विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने चास की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपर नगर आयुक्त से की वार्ता.

चास, नगर विकास समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार से मिलकर चास नगर निगम क्षेत्र के ज्वलंत 12 मुद्दों पर वार्ता की. नेतृत्व अभय कुमार मुन्ना ने किया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि निगम का आम चुनाव नहीं होने के कारण अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर आम जनता को भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है. इसको लेकर निगम पहल करे. अभियान चलाकर जनसमस्याओं का समाधान करें.

निगम क्षेत्र में विकास के किये जा रहें कई कार्य

अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि निगम क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य किये जा रहे हैं. अलकुशा में कचरा निस्तारण प्लांट लगाने के लिए जमीन खरीदी गयी है किंतु स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. जोरिया में फल मंडी से जूता गली तक सफाई का काम मैन्युअल शुरू किया गया है, जो बाबा नगर से आशियाना फेज चार तक किया जाएगा. सभी नाली, पुलिया की सफाई कराई जा रही है. कहा कि पांच सदस्य कमेटी का गठन गरगा नदी एवं तालाब में गंदा पानी गिरने से रोकने के लिए बनाई गई है. कहा समिति के सभी मांगों पर करवाई की जायेगी.

वार्ता में ये थे शामिल

वार्ता में प्रतिनिधिमंडल ने बिंदुवार सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह, प्रियंका कुमारी, सिटी मैनेजर मेघनाथ चौधरी, ललित लकड़ा, अमन मल्लिक, अनूप गुंजन टोपनो, प्रशांत कुमार मेसर्स इंभाइरो प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि रवीश कुमार के अलावा समिति के अध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना, संरक्षक सदस्य अशोक जगनानी, बालकृष्ण मुरारी, डॉक्टर सूर्यमणि कुमार, अरविंदर सिंह भाटिया, जितेंद्र प्रसाद सिंह, राम भजन सिंह, लालमुनी देवी, अतीश कुमार सिंह, गौरीशंकर सिंह, राम किंकर माहथा, शत्रुध्न सिंह, अरुण सिंह, डॉ के.पी. सिन्हा,साधू सिंह, नीलम देवी,रानी देवी सहित अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel