21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : आधार मैपिंग के कारण 2014 विद्यार्थियों की प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति लंबित

Bokaro News : अपर समाहर्ता ने प्री व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को ले की बैठक, भुगतान में आ रही समस्या व समाधान को लेकर चर्चा हुई.

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता (एसी) मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में मंगलवार की देर शाम को प्री-मैट्रिक व पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा बैठक की. छात्रवृत्ति भुगतान में आ रही समस्या व समाधान को लेकर चर्चा हुई. बैठक में जानकारी मिली कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) अंतर्गत 2014 विद्यार्थियों का भुगतान आधार मैपिंग त्रुटि के कारण लंबित है. इस संबंध में एसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंक शाखा व पीरामल फाउंडेशन को समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के भीतर समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में आवंटन के अभाव के कारण विद्यार्थियों का भुगतान लंबित है. इस पर एसी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आवंटन की प्राप्ति होते ही एक सप्ताह के भीतर भुगतान सुनिश्चित करें. वित्तीय वर्ष 2024-25 के पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में कुछ पात्र विद्यार्थी (जो झारखंड राज्य के बाहर अध्ययनरत हैं) का भुगतान भौतिक सत्यापन के अभाव में लंबित है. इस संबंध में पिरामल फाउंडेशन बोकारो को सत्यापन के लिए पत्र दिया गया है. अपर समाहर्ता ने पिरामल फाउंडेशन को संबंधित संस्थानों से समन्वय कर एक सप्ताह के भीतर भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया. अपर समाहर्ता ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय व तत्परता के साथ कार्य करते हुए विद्यार्थियों को शीघ्र लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी पात्र विद्यार्थी को छात्रवृत्ति से वंचित नहीं होना पड़े. मौके पर संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel