बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र के गोविंद मार्केट में शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बालीडीह पुलिस द्वारा लगाया गया स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा. निरीक्षण एसपी हरविंदर सिंह, डीडीसी शताब्दी मजूमदार, बीडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने किया. एसपी श्री सिंह ने कहा कि कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत स्टॉल लगाया गया है. जनता को पुलिस से दूर रहने की जरूरत नहीं है. अपनी समस्याओं को बता कर समाधान लेने की जरूरत है. एसपी श्री सिंह ने कहा कि साइबर क्राइम, यातायात सेफ्टी, नशा मुक्ति अभियान सहित अन्य कई तरह की परेशानियों से लोगों को निजात दिलाने के लिए पुलिस आपके साथ खड़ी है. एसपी ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या से जूझने वाले युवक थाना जाकर चर्चा कर सकते है. थानेदार आपको परामर्श प्रदान करेंगे. इसके अलावा हर तरह की परेशानियों से निजात दिलाने के लिए आपके साथ खडे है. पुलिस स्टॉल पर बालीडीह थाना की ओर से एके 47 (एवतोमैत कलाश्निकोव 47), इंसास रायफल, एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल), 9 एमएम पिस्टल, कारबाइन, स्टेशनगन जैसे हथियार रखे गये थे. जनता ने भी स्टॉल को देखा और हथियार के बारे में जानकारी ली. स्टॉल का नेतृत्व बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने किया. मौके पर डीएसपी (मु) अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन,पुअनि अजय राय, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि वीरमणि कुमार, पुअनि एसके ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

