बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), बोकारो की मेजबानी में चल रही सीबीएसइ क्लस्टर-03 अंतर विद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हाे गयी. प्रतियोगिता में झारखंड-बिहार के 18 विभिन्न विद्यालयों की 41 टीमों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया.
बोकारो, गिरिडीह, रांची, हजारीबाग व जमशेदपुर की टीमोंं का शानदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के टीम मैचों व व्यक्तिगत मुकाबलों में झारखंड से बोकारो, गिरिडीह, रांची, हजारीबाग व जमशेदपुर के खिलाड़ियों ने भी अपने दमखम दिखाया. साथ ही, सर्वश्रेष्ठ तीन में अपनी जगह पक्की की. डीपीएस बोकारो का विभिन्न वर्गों में शानदार प्रदर्शन रहा. वहीं, बिहार से पटना के खिलाड़ियों का लगभग सभी मैचों में सबसे उम्दा प्रदर्शन रहा. अंडर-14 बालिकाओं के मैच में लोयोला हाई स्कूल, पटना प्रथम, संत माइकल्स हाई स्कूल, पटना द्वितीय व डीपीएस बोकारो व विवेक विद्यालय छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर की टीमें संयुक्त रूप से तृतीय रहीं. इसी आयुवर्ग के बालकों के मुकाबलों में लिटेरा वैली स्कूल, पटना पहले, संत माइकल्स हाई स्कूल, पटना दूसरे, नमन विद्या, हजारीबाग व सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी स्कूल, रांची की टीमें संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रहीं. अंडर-17 बालिकाओं में जुस्को स्कूल, कदमा (पू.सिंहभूम) व डीपीएस बोकारो क्रमशः प्रथम व द्वितीय और विवेक विद्यालय, जमशेदपुर व गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल, रांची की टीमें संयुक्त रूप से तृतीय रहीं. बालकों में लोयोला हाई स्कूल, पटना पहले, लिटेरा वैली स्कूल, पटना दूसरे और डीपीएस बोकारो व गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-19 बालिकाओं में लोयोला हाई स्कूल, पटना व बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल, गिरिडीह क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा डीपीएस बोकारो व लिटेरा वैली स्कूल, पटना संयुक्त रूप से तृतीय, बालकों में बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल, गिरिडीह पहले, लोयोला हाई स्कूल पटना दूसरे, डीएवी पब्लिक स्कूल, खगौल (पटना) व संत माइकल्स हाई स्कूल, दीघा घाट पटना साझे तौर पर तीसरे स्थान पर रहे.
व्यक्तिगत स्पर्धाओं में पांच पुरस्कार डीपीएस बोकारो की झोली में
प्रतियोगिता की व्यक्तिगत स्पर्धाओं के तीन आयुवर्गों में मेजबान डीपीएस बोकारो के उभरते टेनिस स्टार ने कुशल प्रदर्शन किया और पांच पुरस्कार अपनी झोली में भरने में सफलता पायी. अंडर-14 बालिकाओं के सिंगल्स में लोयोला हाई स्कूल, पटना की इनशारा माहीन प्रथम, संत माइकल्स हाई स्कूल, पटना की ऐशान्वी आनंद द्वितीय व डीपीएस बोकारो की इशान्वी शिवा और विवेक विद्यालय, जमशेदपुर की लक्ष्मी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं. बालकों में सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, रांची के अलीशाद खान, लिटेरा वैली स्कूल, पटना के मिहुल गुहा क्रमशः प्रथम व द्वितीय व ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल, पटना के आर्यन अर्पित व लोयोला हाई स्कूल, पटना के ऑल्विन बोरो संयुक्त रुप से तीसरे, अंडर- 17 बालिकाओं में जुस्को स्कूल, कदमा, पू. सिंहभूम की दृश्या सिंह पहले, डीपीएस बोकारो की शान्वी गुप्ता दूसरे और विवेक विद्यालय, जमशेदपुर की प्रज्ञा शर्मा व गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल, रांची की जैसमीत कौर राणा साझे तौर पर तीसरे, बालकों में लोयोला हाई स्कूल, पटना के एकलव्य शर्मा प्रथम, लिटेरा वैली स्कूल, नया टोला, पटना से फरजान अहमद खान द्वितीय व डीपीएस बोकारो के आरव गुप्ता और जुस्को स्कूल, बिष्टुपुर, पू.सिंहभूम के केशव कुमार झा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे. वहीं, अंडर- 19 बालिकाओं में लोयोला हाई स्कूल, पटना की वागीशा सिंह व बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रगति सिन्हा क्रमशः प्रथम व द्वितीय और संत कैरेंस हाई स्कूल, पटना की पीयूषी प्रिया व डीपीएस बोकारो की इवी दास संयुक्त रूप से तृतीय व बालकों में लोयोला हाई स्कूल, पटना के भविष्य सिंह प्रथम, डीपीएस, लोधीपुर, पटना के अर्नव अद्विक द्वितीय, बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के आशीष मुर्मू व डीपीएस बोकारो के पीयूष कुमार संयुक्त रुप से तृतीय स्थान पर रहे. टीम मैचों में केवल प्रथम, व्यक्तिगत स्पर्धाओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागी नेशनल में भाग ले सकेंगे.03-08 अक्तूबर को गुजरात के सूरत में होगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता
इस दौरान विद्यालय परिवार ने पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया. विद्यालय के प्राचार्य व प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ एएस गंगवार ने शिबू सोरेन के निधन को झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया. इसके बाद उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों को आगे भी खेल-भावना से खेलने की प्रेरणा दी. साथ ही 03-08 अक्तूबर को गुजरात के सूरत में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं. मौके पर बोकारो जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन, सीबीएसइ के प्रतिनियुक्त प्रतियोगिता-पर्यवेक्षक असीम प्रियदर्शी, चीफ रेफरी संदीप साहा ने विजेता व उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. प्राचार्य ने तकनीकी दल के सभी सदस्यों व विशिष्ट अभ्यागतों को स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

