11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: पेटरवार-बरईकलां सड़क जर्जर होने से आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करते हैं ग्रामीण

Bokaro News: पेटरवार-बरईकलां पथ अति जर्जर हो जाने से आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यह पथ पेटरवार तथा कसमार प्रखंड के विभिन्न गांवों को मुख्य बाजार पेटरवार से जोड़ता है. पेटरवार मुख्य बाजार होने के कारण प्रतिदिन सुबह से देर रात तक विभिन्न गांवों के लोगों का आवागमन रहता है.

यह सड़क पेटरवार पंचायत के खत्री मुहल्ला से आरम्भ होकर राजा तालाब, पैनगढ़ा, सिन्दूवायर टांड, रोशनिया आम, खुट्टाहारा का करंजटांड के बाद कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकलां पंचायत के करकट्टा खुर्द गांव के भगत बहवा नाला, ब्राह्मणडीह, हेडपा गढ़ा, बांकी गढ़ा होते हुए बरईकलां गांव पहुंचता है. उसके बाद कसमार प्रखंड के अन्य विभिन्न गांवों को जोड़ता है. इस सड़क पर खास कर खत्री मुहल्ला के राजा तालाब के निकट रोड का अस्तित्व समाप्त हो गया है. सड़क का गिट्टी, बोल्डर उखड़ कर जहां-तहां बिखर कर गड्ढा बन गया. बरसात में पानी भर जाता है और मौजूदा स्थिति में बालू भर गया है एवं सड़क में प्रयुक्त गिट्टी -बोल्डर बिखरा हुआ है इस स्थिति में पैदल, साइकिल, दोपहिया व चार पहिया वाहनों को आवागमन में भारी कठिनाई होती है. इस जगह पर अक्सर छोटी दुर्घटनाएं होते रहती है और बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. राजा तालाब के निकट पैन गड्ढा शमशान घाट है. आस -पास की घनी आबादी वाले क्षेत्र के लोग शव का अंतिम संस्कार करते हैं. जहां पर पहुंचने के लिए दुःख की स्थिति में आने -जाने में कठिनाई होती है.

रोशनिया आम, हेडपा गड्ढा, बांकी गड्ढा तक सड़क पर छोटे -बड़े गड्ढे

इसके अलावे आगे रोशनिया आम, हेडपा गड्ढा, बांकी गड्ढा तक सड़क पर छोटे -बड़े गड्ढे बन गये हैं जिसमें यात्रियों को परेशानी झेलना पड़ता है. पेटरवार आस-पास का बड़ा व्यवसायिक केंद्र है. सप्ताह में शनिवार व मंगलवार को साप्ताहिक हाट सुबह से शाम तक लगता है. सब्जी के लिए डेली मार्केट लगता है. शिक्षा के छोटे बड़े केंद्र, पोस्ट ऑफिस, कई बैंक शाखाएं हैं. लंबी दूरी के लिए गाड़ी पकड़ने के लिए पेटरवार आना पड़ता है. शिक्षा के लिए रोज छात्र -छात्राएं विद्यालय आते-जाते हैं. जिससे स्टूडेंड्स सहित आम आदमियों का आवाजाही लगा रहता है.पर सड़क की स्थिति बेजार रहने से भारी कठिनाई उठाना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel