बोकारो, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने मंगलवार को सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. डीडीसी ने निर्देश दिया कि योजना के अंतर्गत जितने भी लंबित आवेदन हैं, उनकी प्रतिदिन जांच कर सीडीपीओ स्तर से अविलंब स्वीकृति की जाये. ताकि, पात्र बालिकाओं को समय पर लाभ मिल सके.
पीएफएमएस भुगतान में खाता संबंधी त्रुटियों पर सख्ती
पीएफएमएस भुगतान प्रक्रिया के दौरान कई मामलों में बालिकाओं का बैंक खाता बंद पाया गया या खाताधारक एवं लाभुक के नाम में अंतर है. ऐसे सभी मामलों की सूची संबंधित सीडीपीओ को उपलब्ध करायी गयी है. डीडीसी ने निर्देश दिया कि सूची की गहन जांच के बाद ही आवेदन स्वीकृत करें. यदि किसी बालिका का खाता बंद है या नाम में अंतर है, तो उस आवेदन को बैक किया जाये. ताकि, त्रुटि सुधार के बाद ही भुगतान संभव हो.विद्यालय स्तर पर खाता जांच हो सुनिश्चित
डीडीसी ने कहा कि विद्यालयों में आवेदन अपलोड करने से पहले बालिकाओं के बैंक खातों की जांच अनिवार्य रूप से करवायी जाये. जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को सभी बीपीओ व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश देने को कहा गया. यदि किसी बालिका का खाता बंद है, तो उसे सक्रिय कराया जाए, ताकि स्वीकृति के बाद राशि सीधे बालिका के खाते में हस्तांतरित हो सके.चास ग्रामीण व गोमिया में लंबित आवेदनों की शीघ्र करें जांच
डीडीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि जितने भी योग्य बालिका है कक्षा आठ से लेकर बारह तक सभी लाभुकों का त्वरित गति से आवेदन ऑनलाइन करायें. बैठक में जानकारी मिली कि चास ग्रामीण व गोमिया परियोजना क्षेत्र में सबसे अधिक आवेदन स्वीकृति के लिए लंबित है. इस पर उप विकास आयुक्त ने संबंधित सीडीपीओ को निर्देश दिया कि सभी लंबित आवेदनों की तत्काल जांच कर अविलंब स्वीकृति सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

