बोकारो, कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में गुरुवार को स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद व संचालन सदर अस्पताल के डीएस डॉ एनपी सिंह ने किया. डॉ प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सभी मेडिकल ऑफिसर व स्वास्थ्यकर्मी सतर्क रहें. सामान्य के साथ-साथ आयुष्मान योजना से संबद्ध अस्पताल लाभुकों को बेहतर सेवा दें. परेशानी होती है, तो कार्यालय से संपर्क करें. लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण लगातार जारी रखें. संस्थागत प्रसव के लक्ष्य को बढायें. नाॅर्मल डिलिवरी पर अधिक ध्यान दे. डॉ प्रसाद ने कहा कि चारों कुपोषण उपचार केंद्र में आनेवाले कुपोषित बच्चों को बेहतर सेवा दें. कुपोषित बच्चे के कुपोषण उपचार केंद्र में नहीं आने पर एएनएम क्षेत्र में विजिट करें. आंगनबाड़ी के साथ समन्वय स्थापित कर अभिभावक को बच्चों के इलाज के लिए समझायें. ताकि कुपोषित बच्चों का इलाज समय पर हो सके. डीएस डॉ सिंह ने कहा कि आइसीयू, सीसीयू व एसएनसीयू की व्यवस्था दुरुस्त है. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. आयुष्मान से लगातार नये विशेषज्ञ चिकित्सक जुड़ रहे है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओपीडी व आइपीडी सेवा मरीजों को निर्बाध गति से मिल रही है. मौके पर सीसीयू इंचार्ज डॉ सौरव संख्यान, डीएएम कुमार अमित, एपिडेमियोलॉजिस्ट सह अस्पताल प्रबंधक पवन श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

