बोकारो, पी थ्री वाई एक तकनीक है. इसके पीछे परमजी की अदृश्य अलौकिक शक्ति है. यह कहना है पप्र केंद्र की मुख्य प्रचारक सुशीला सिंह का. वह बुधवार को परमजी के महाभिषेक दिवस के अवसर पर संबोधित कर रही थीं. परमजी का महाभिषेक दिवस को सेक्टर वन सी स्थित केंद्र में परम उत्सव के रूप में मनाया गया. 11 पवित्र सूत्र के जाप से हर मनोकामना होती है पूरी सुशीला सिंह ने कहा कि परम योग से मनुष्य की सभी सुखद इच्छाएं पूर्ण होती हैं. दुखों और कष्टों से मुक्ति मिलती है. परमजी की ओर से संसार को दिये गये 11 पवित्र सूत्र के जाप से हर मनोकामना पूरी होती है. प्रत्येक जाति, धर्म और गुरु परंपरा के लोग पप्र कर सकते हैं. कहा कि पप्र के लिए कोई बंधन नहीं है. जीवन को सफल बनाने के लिए पी थ्री वाई का प्रयोग करें. इस अवसर पर उन्होंने परमजी द्वारा दिए गए 11 पवित्र सूत्र की जानकारी भी श्रद्धालुओं को दी. उन्होंने परमजी के 11 सूत्र परमं शरणं गच्छामि, हंस शरणं गच्छामि…का जाप कराया. इस अवसर पर एनकेपी सिंह, शशि प्रकाश, किरण सिंह, काजल सिंह, ओम प्रकाश, प्रीति सिंह, मोहित राज, यशवर्द्धन सिंह, अन्विका सिंह, वर्णिका सिंह, पर्णिका सिंह, एश्वर्या, निशित, निखिल, कंचन, बबीता आदि मौजूद थे. उधर, ऑनलाइन भी दर्जनों श्रद्धालु जुड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

