बोकारो, राष्ट्रीय ललित कला अकादमी नयी दिल्ली की ओर से पांच अगस्त को राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के 70 साल पूरा होने पर 64 वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन नयी दिल्ली में किया गया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बोकारो के अंतर राष्ट्रीय चित्रकार सरोज मिश्र को मुख्य अतिथि मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार) व भारतीय कला के सचिव संस्कृति विवेक अग्रवाल, अतिरिक्त सचिव संस्कृति अमिता प्रसाद सरभाई, उपाध्यक्ष ललित कला अकादमी, नयी दिल्ली डॉ नंद लाल ठाकुर ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया. बोकारो से श्री मिश्र एकमात्र चित्रकार चयनित हुए थे. यह सम्मान श्री मिश्र को उत्कृष्ट चित्रकारी के लिए प्रदान किया गया.
286 कलाकारों के चित्र को प्रदर्शनी के लिए किया गया था आमंत्रित
श्री मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय ललित कला मंच ने समकालीन, आधुनिक, लोक व आदिवासी कला की एक समृद्ध शृंखला प्रदर्शित की. जो राष्ट्र के विविध सांस्कृतिक ताने-बाने को दर्शाती है. कार्यक्रम में लगभग देश भर से 6000 कलाकारों ने आवेदन किया था. इसमें 286 कलाकारों के चित्र को प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया गया था. विजेता 20 कलाकारों को राष्ट्रीय ललित कला अकादमी ने सम्मानित किया. भारत की कलात्मक विरासत में उत्कृष्ट योगदान के लिए सभी विजेताओं को बधाई दी गयी. श्री मिश्र के सम्मान प्राप्त होने पर बोकारो के चित्रकारों में हर्ष का माहौल है. बोकारोवासियों ने श्री मिश्र को उज्जवल भविष्य की बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

