12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो में धान की खरीदारी शुरू, पहले दिन चार किसान पहुंचे केंद्र

Bokaro News : 273.50 क्विंटल धान की हुई खरीद, विभाग की ओर से रजिस्टर्ड 9005 किसान के लिए 68 एसएमएस भेजा गया था, क्रय के लिए स्थापित किये गये हैं 17 केंद्र.

बोकारो, जिले में सोमवार से धान की खरीदारी शुरू हो गयी. पहले दिन चार किसान केंद्र पहुंचे. 273.50 क्विंटल धान की खरीद सरकारी स्तर पर की गयी. जिले में रजिस्टर्ड 9005 किसान के लिए विभाग की ओर से 68 एसएमएस भेजा गया. यानी विभाग पहले दिन से ही धान खरीद के लिए कोशिश करता दिखा. जिले में 17 क्रय केंद्र स्थापित किये गये है. इन केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी हैं, ताकि किसानों को अपनी धान बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो. धान के बदले विभाग की ओर से 670075 रुपये का पेमेंट जनरेट किया गया है.

पहली बार एक बार में होगा भुगतान

किसानों की सहूलियत को देखते हुए विभाग ने इस वर्ष महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इस बार धान का सत्यापन कार्य सप्ताह भर में पूरा होगा. सत्यापन प्रक्रिया पूरी होते ही किसानों को धान की पूरी राशि एक साथ सीधे उनके बैंक खाते में भुगतान की जायेगी. इससे किसानों को समय पर भुगतान मिलेगा व आर्थिक परेशानियों से राहत मिलेगी. 2025-26 से पहले किसानों को दो किस्त में राशि का भुगतान किया जाता था.

धान की अच्छी तरह से करें सफाई

धान क्रय कार्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किसानों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. किसानों से अपील की गयी है कि वे धान क्रय केंद्र पर जाने से पहले धान की अच्छी तरह सफाई कर लें. पूरी तरह सूखा कर ही केंद्र पर लाएं, ताकि गुणवत्ता मानकों के अनुरूप धान की खरीद हो सके. किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य प्राप्त हो.

एक क्विंटल धान के बदले मिलेंगे 2450 रुपये

धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. किसान गायछंदा पैक्स लिमिटेड, पोटसो पैक्स लिमिटेड, तिलैया पैक्स लिमिटेड, बारीड़ारी पैक्स लिमिटेड, राधा नगर पैक्स लिमिटेड, सिंहपुर पैक्स लिमिटेड, हिसीम पैक्स लिमिटेड, बागदा पैक्स लिमिटेड, साबड़ा पैक्स लिमिटेड, चंदनकियारी एफपीओ, तेलो एफपीओ, बुंडू पैक्स लिमिटेड, अराजू पैक्स लिमिटेड, पेंक पैक्स लिमिटेड, सतनपुर पैक्स लिमिटेड, मधुकरपुर पैक्स लिमिटेड व लुगूबुरु एफपीओ में धान का बिक्री कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel