बोकारो, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने पांच माह के बकाया मानदेय, पीएफ व इएसआइ की सुविधा सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया. घेराव करनेवाले स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि लगातार पांच माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. बच्चों के स्कूल में फीस जमा नहीं हो रहा है. ऐसी स्थिति में बच्चे की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है.
कर्मियों ने कहा कि राशन-पानी व घर की जरूरत की सामग्री लाने में कठिनाई हो रही है. मदद करनेवाले भी अब कतरा रहे हैं. ऐसे में हम परेशानियों से लगातार जूझ रहे हैं. हमारी बातों को कोई नहीं सुन रहा है. हर बार केवल आश्वासन ही आश्वासन मिल रहा है. अब हम बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है. यह स्थिति केवल बोकारो जिले के आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हो रहा है. हमें पांच माह का बकाया वेतन चाहिए.एक सप्ताह के अंदर तीन माह का बकाया मानदेय का मिला आश्वासन
वहीं देर शाम को सीएस कार्यालय के प्रांगण में वार्ता हुई. स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी में डेप्युटी लेबर कमिश्नर रंजीत कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉ संजय कुमार, डॉ एनपी सिंह, बोकारो विधायक प्रतिनिधि कुमार प्रभात रंजन, जेकेएलएम प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह के बीच हुई वार्ता में एक सप्ताह के अंदर तीन माह का बकाया मानदेय भुगतान देने पर सहमति बनी. पीएफ व इएसआइ सुविधा को लेकर आश्वासन दिया गया. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मी ने आंदोलन खत्म कर दिया. 23 दिसंबर से स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्यस्थल पर कार्य करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

