बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के नये निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन को शुक्रवार काे बोकारो के व्यवसायियों, यूनियन व राजनीतिक दलों के नेताओं ने बधाई दी. उम्मीद जतायी कि श्री रंजन के नेतृत्व में बीएसएल का विकास होगा. बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) ने स्वागत किया. बोसा के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि नये निदेशक प्रभारी के पदभार ग्रहण से अधिकारियों व कर्मियों में उत्साह है. उनके आने से एक नयी सोच के साथ बीएसएल में विकास होगा. कंपनी को आगे बढ़ाएंगे, खासकर हरित इस्पात और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की योजनाओं के साथ. उनके नेतृत्व में नवाचार और रणनीतिक विकास पर जोर दिया जायेगा. कहा कि नये नेतृत्व से नवाचार और नए विचारों को बढ़ावा मिलेगा.
बोकारो चेंबर
बोकारो चेंबर का प्रतिनिधिमंडल निदेशक प्रभारी श्री रंजन से उनके कार्यालय में मिला. चेंबर के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि प्रिय रंजन की पदस्थापना से बोकारोवासियों में हर्ष व सकारात्मक उम्मीदों का संचार हुआ है. सेल में उनके दीर्घ अनुभव व सक्षम, दूरदर्शी नेतृत्व में बीएसएल प्रगति के नये आयाम स्थापित करते हुए नई ऊंचाइयों का मापदंड निर्धारित करेगा. चेंबर के महामंत्री राजकुमार जायसवाल ने प्रस्तावित विस्तारीकरण को शीघ्र स्वीकृति प्रदान किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया. नरेंद्र कुमार सिंह व विनय कुमार सिंह उपस्थित रहे.
सेल एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन-बोकारो यूनिट
सेल एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के एक प्रतिनिधिमंडल ने फेडरेशन के अध्यक्ष एमके अभिमन्यु के नेतृत्व में निदेशक प्रभारी को पदभार ग्रहण करने पर प्रशासनिक भवन कार्यालय में मिलकर बधाई दी. इस दौरान प्लांट से संबंधित भी चर्चा हुई. निदेशक प्रभारी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि कार्य करते समय सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें. कर्मियों को भी इसके लिए प्रेरित करें. बधाई देने वाले में मुख्य रूप से संतोष कुमार (सचिव), रोहित कुमार अकेला (उप कोषाध्यक्ष), ओमप्रकाश पासवान (संयुक्त सचिव) आदि शामिल थे.
चित्रगुप्त महापरिवार
चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो जिला कमेटी ने प्रिय रंजन को सफल कार्यकाल की शुभकामना दी. महासचिव भैया प्रीतम ने बताया कि प्रिय रंजन का सेल के विभिन्न संस्थानों में लंबा व सफल अनुभव रहा है, जिसका लाभ बीएसएल को निश्चित रूप से मिलेगा. जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा, मुख्य सलाहकार अरुण सिन्हा व लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति के अध्यक्ष संजय सिन्हा ने कहा कि प्रिय रंजन के कार्यकाल में बीएसएल नयी ऊंचाई को प्राप्त करेगा. कार्यकारी अध्यक्ष रतनलाल, कोषाध्यक्ष संजय सिन्हा, संयुक्त कोषाध्यक्ष राज श्रीवास्तव व अनल कुमार आदि ने उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामना दी.
विभिन्न मांगों से कराया अवगत
बीएसएल के नवनियुक्त प्रभारी निदेशक प्रिय रंजन को भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने बधाई व शुभकामना दी. कुमार अमित ने प्लांट में दुर्घटना पर रोक लगाने, बीएसएल और इसके ठेका कर्मचारियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी, प्लांट के उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रस्तावित विस्तारीकरण परियोजना को जमीन पर उतरने, शहर के विकास और बोकारो वासियों के बीएसएल से संबंधित समस्याओं के समाधान की उम्मीद जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

