बोकारो, चास प्रखंड के सुनता पंचायत भवन में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि झामुमो नेता मंटू यादव, चास बीडीओ डॉ प्रदीप कुमार, मुखिया छवि देवी ने किया. श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार का एक वर्ष पूरा हो चुका है. यह वर्ष जन-कल्याण व विकास को समर्पित है. राज्य के हजारों युवाओं को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र दिया है. युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में सरकार का एक ऐतिहासिक कदम है. दर्जनों जन कल्याणकारी योजना चल रही है. जनता को सीधे लाभ मिल रहा है. अधिकारी ऑन स्पॉट समस्या का समाधान कर रहे है. डॉ कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचाना है. उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है. स्टॉल पर आनेवाले जनता से उनकी समस्याओं को पूछा जाता है. संबंधित विभाग से संपर्क कर समाधान किया जाता है. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत ग्रामीणों ने रीति रिवाज से किया. मौके पर जिप सदस्य निशा हेंब्रम, चास प्रखंड अध्यक्ष रामदयाल सिंह, लालमोहन हेंब्रम, पंचायत सचिव बेला टोपो, पंचायत समिति उमेश सोरेन, सुशांत मुंडा, प्रथम हसदा, करमचंद टुडू, सुरेश हसदा, कामेश्वर मांझी, इंद्रदेव मांझी, रामबरन मांझी, हाराधन केवट, राबिसोर मांझी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

